Home » Dhanbad News: धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान के 9 गुर्गे गिरफ्तार, सड़क पर कराया गया पैदल मार्च

Dhanbad News: धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान के 9 गुर्गे गिरफ्तार, सड़क पर कराया गया पैदल मार्च

Dhanbad News: प्रिंस खान का खौफ खत्म करने के लिए गिरफ्तार आरोपियों को रणधीर वर्मा चौक से जेल तक पैदल मार्च कराया।

by Reeta Rai Sagar
Arrested gang members of Prince Khan paraded by Dhanbad Police
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

SSP प्रभात कुमार के एक्शन से अपराधियों में मचा हड़कम्प

Dhanbad: धनबाद में दहशत का पर्याय बने गैंगस्टर प्रिंस खान और उसके गिरोह के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। विदेश में बैठकर व्यवसायियों को धमकाने और रंगदारी वसूलने वाले प्रिंस खान के 9 शातिर गुर्गों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से 5 पिस्टल, 27 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

शहाबुद्दीन हत्याकांड में भी था हाथ
गिरफ्तार हुए सभी अपराधियों का नाम पिछले साल शहाबुद्दीन हत्या मामले में सामने आया था। यह गिरोह रंगदारी वसूली और पैसे पहुंचाने का काम करता था। कुछ व्यवसायियों के नाम भी सामने आए हैं जो रंगदारी की रकम देते थे।

नए SSP के नेतृत्व में सड़क पर निकाला गया जुलूस
धनबाद के नए SSP प्रभात कुमार ने पदभार संभालने के एक महीने के अंदर ही यह कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने अपराधियों और प्रिंस खान का खौफ खत्म करने के लिए गिरफ्तार आरोपियों को रणधीर वर्मा चौक से जेल तक पैदल मार्च कराया। इस दौरान राहगीर इन अपराधियों को देखकर हैरान रह गए और उत्सुकतावश पूछा कि ये कौन हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में कई नामचीन नाम शामिल
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें पश्चिम सिंहभूम, चक्रधरपुर के मो. हाशिम (45), पीर मोहम्मद उर्फ गबरू (24), पूर्वी सिंहभूम मानगो के अजय कांडियांग, बबलू कांडियांग, पिंटू लोहार, सरायकेला-खरसांवा के मो. एहसान, धनबाद के मो. सरवर, तनवीर आलम और सैफ अली उर्फ मुन्ना शामिल हैं।

SSP प्रभात कुमार का बयान
SSP प्रभात कुमार ने मीडिया से कहा कि सभी गिरफ्तार अपराधी प्रिंस खान के लिए काम करते थे और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि शहाबुद्दीन हत्याकांड में इनका सीधा हाथ था।

Related Articles