Home » Dhanbad Road Accident : धनबाद में कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन ट्रक से टकराया, 4 की मौत, 4 घायल

Dhanbad Road Accident : धनबाद में कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन ट्रक से टकराया, 4 की मौत, 4 घायल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राजगंज थाना क्षेत्र के कोलकाता-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर हुआ। श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ मेला में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन दुर्घटना ने उनकी यात्रा को खतरनाक मोड़ दे दिया।

कुंभ यात्रा के दौरान घातक दुर्घटना

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के कामारपुकुर गांव के रहने वाले आठ श्रद्धालु स्कॉर्पियो एसयूवी में सवार होकर प्रयागराज कुंभ जा रहे थे। रात करीब 1:15 बजे उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में कार चालक शेख राजाबली और अन्य श्रद्धालु पानोब साह, पियाली साह और तेमुली साह शामिल हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल श्रद्धालुओं को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की तफ्तीश में पुलिस ने दी जानकारी

राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा रात के समय हुआ। स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद एक अन्य वाहन, टाटा नेक्सन, भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचा और उसने स्कॉर्पियो में पीछे से टक्कर मार दी। नेक्सन में सवार श्रद्धालु भी कुंभ ही जा रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।

भयंकर टक्कर से हुई दुर्घटना

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्कॉर्पियो तेज गति से आ रही थी, और ट्रक के पास पहुंचते ही उसने उसे जोरदार तरीके से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा के दौरान एक भयंकर हादसे का शिकार हो गए, जो सभी को स्तब्ध कर देने वाला था।

सड़क सुरक्षा और सावधानियां

इस हादसे ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे को फिर से तूल दिया है, जहां उच्च गति से वाहन चलाना और ट्रकों के पास लापरवाही से वाहन चलाना खतरनाक साबित हो सकता है। पुलिस और प्रशासन ने दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आगे भी इस दिशा में कदम उठाने की बात कही है।

Related Articles