Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले में रहनेवाले मोतियाबिंद के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। यदि ऑपरेशन के लिए इंतजार कर रहे हैं, तो सदर अस्पताल में यह निःशुल्क संभव है। मरीजों को ऑपरेशन के साथ निःशुल्क खाना अस्पताल की ओर से दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत के तहत यहां मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है। गुरुवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में अनेक मरीजों की जांच की गई। मोतियाबिंद ऑपरेशन में नारायण फाउंडेशन भी सहयोग कर रहा है। ऑपरेशन का डॉ प्रदीप कुमार की देखरेख में किया जा रहा है।
पहले करना पड़ता था लंबा इंतजार
पहले मरीज को सरकारी स्तर पर केवल मेडिकल कॉलेज में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना पड़ता था। इतना ही नहीं ऑपरेशन की डेट के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ता था। लेकिन, अब सदर अस्पताल मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा हो जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह व्यवस्था शुरू की गई है।
ऑपरेशन वाले मरीजों को लैंस के साथ दवा भी निःशुल्क
डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई किसी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ता है। उन्हें निःशुल्क लेंस और दवा भी दी जा रही है। इसके लिए मरीज को सबसे पहले ओपीडी में आकर अपनी जांच करनी होती है। हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक ओपीडी चलता है। ओपीडी में चिन्हित मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया जाता है।
सभी प्रभारी और सहिया को दिया गया निर्देश
मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू होने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और क्षेत्र के सहिया को निर्देश दिया है। मोतियाबिंद के मरीज को चिन्हित कर सदर अस्पताल भेजने को कहा है। मोतियाबिंद को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
आयुष्मान भारत के तहत सभी सुविधाएं निःशुल्क : सिविल सर्जन
जिले के सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन हो रहा है। जहां भी ऐसे मरीज मिलें, उन्हें सदर अस्पताल में भेजा जा सकता है। आयुष्मान भारत के तहत उन्हें सभी सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
Read Also: Palamu News: बनारस में गंगा में डूबा पलामू का युवक, तीसरे दिन बरामद हुआ शव

