Dhanbad: झारखंड के धनबाद से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। धनबाद के सेंट मेरी स्कूल में चौथी कक्षा के एक छात्र को अनुशासन सिखाने के नाम पर 10 पन्ने गाली लिखने को कहा गया।
धनबाद के हिल कॉलोनी स्थित सेंट मेरी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्र को 10 पेज तक गालियां लिखवाने की सजा दी गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर छात्र की मां चौंक गईं और रोते हुए स्कूल पहुंच गईं, लेकिन तब तक स्कूल बंद हो चुका था।
कॉपी में इस तरह की भाषा देख दंग रह गई मां
जब छात्र की मां ने उसकी कॉपी देखी, तो उसमें 10 पेजों में गालियां लिखी हुई थीं। यह देखकर वह सन्न रह गईं और तुरंत स्कूल पहुंचीं। स्कूल गेट बंद था, जिस कारण वह वहीं रोने लगीं। महिला को रोता देख मजार कमेटी के सदस्य और स्थानीय लोग वहां जमा हो गए।
बाल संरक्षण पदाधिकारी से की गई शिकायत
इस संगीन मामले में जब स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला, तो महिला अपने बच्चे को लेकर बाल संरक्षण पदाधिकारी के पास पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज की। उन्हें मामले में उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
स्कूल प्रबंधन ने तत्काल की कार्रवाई, दो शिक्षिकाएं निलंबित
स्कूल प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि बच्चे आपस में गाली-गलौज कर रहे थे, इसी पर शिक्षक ने सजा के तौर पर गालियां लिखवाईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत स्कूल प्रबंधन समिति की आपात बैठक बुलाई गई। जांच में शिक्षिकाओं नेहा और बबीता की लापरवाही सामने आने पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।