Dhanbad : धनबाद के पुटकी अंचल अंतर्गत केंदुआडीह की विभिन्न बस्तियों में जहरीली गैस रिसाव की घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। गुरुवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बीसीसीएल, डीजीएमएस, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन एवं जेआरडीए अधिकारियों के साथ आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें घटना की गंभीरता और रोकथाम उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई।
उपायुक्त ने कहा कि हादसे के बाद बीसीसीएल प्रबंधन और प्रशासनिक टीम की ओर से संयुक्त राहत एवं बचाव अभियान तो शुरू किया गया, लेकिन प्रारंभिक निरीक्षण में समुचित तत्परता और समन्वय की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही से लोगों की जान पर बन आती है, जो बिल्कुल अस्वीकार्य है।
गठित हुई जांच समिति
अधिकारियों के समन्वय अभाव और संभावित लापरवाही की पड़ताल के लिए उपायुक्त ने तत्काल जांच समिति गठित कर दी है। यह समिति क्रमवार घटना की जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि किसकी लापरवाही से लोगों की मौत हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रभावित बस्तियों से लोगों को तत्काल सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जाए। इसके लिए बीसीसीएल के एरिया जीएम को निर्देश दिया गया है कि टेंट सिटी बनाकर ठंड से बचाव, भोजन, पेयजल, बिजली, शौचालय, 24 घंटे एम्बुलेंस और डॉक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। राहत अभियान में बीसीसीएल टीम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से काम करेंगे।
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुधारात्मक उपाय तत्काल लागू किए जाएंगे और प्रशासन फुल अलर्ट मोड में रहेगा।
Read Also: Jharkhand Assembly Winter Session : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से

