Home » धनबाद की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं को भेजा अनूठा आमंत्रण पत्र

धनबाद की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं को भेजा अनूठा आमंत्रण पत्र

by The Photon News Desk
Dhanbad Voter Invitation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद/Dhanbad Voter Invitation: भज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना, वोट डालने आने को, यह पंक्ति पढ़कर आपके मस्तिष्क में किसी वैवाहिक आयोजन के आमंत्रण पत्र का ध्यान आ गया होगा। चौंकिए नहीं, धनबाद जिला निर्वाचन ऐसा ही आमंत्रण पत्र भेजकर मतदाताओं को आकर्षित करने में जुटा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने डीसी धनबाद के आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह आमंत्रण पत्र पोस्ट किया है। इसके माध्यम से सभी मतदाताओं को अपने पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

इस आमंत्रण पत्र खासियत यह है कि इसमें निवेदक, दर्शनाभिलाषी, बालमनुहार, स्वागतकर्ता, सब कुछ वैसा उल्लेखित है जैसा विवाह के एक निमंत्रण पत्र में होता है। निवेदक स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी धनबाद हैं। दर्शनाभिलाषी में पीठीसीन अधिकारी एवं समस्त मतदान दल सदस्य और स्वागतकर्ता बूथ लेवल अधिकारी हैं। मतदाताओं से बाल मनुहार भी किया गया है। इसमें लिखा है कि हमारे लोकसभा चुनाव में मतदान करने जरूर-जरूर पधारना।

इस पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अपने क्षेत्र के उम्मीदवार की जानकारी प्राप्त करने के लिए केवाईसी ऐप डाउनलोड करें और पोलिंग बूथ की जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें। धनबाद डीसी की ओर से एक्स पर किए इस पोस्ट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। आइएफएस मो.शाहिद एवं सचिन कुमार ने इसे इनोवेटिव कहा है। सतीश मुर्मू ने इस आमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए लिखा है कि वोट देना हमारा अधिकार है और हम अपने अधिकार का सही उपयोग करने जरूर आएंगे। राणा उदय प्रताप सिंह ने लिखा है कि उपायुक्त महोदया आपका निमंत्रण सर आंखों पर, जब जब से हमें वोटिंग का अधिकार मिला तब से यह पहलीबार देखने को मिला है कि उपायुक्त की तरफ से वोटिंग के लिए निमंत्रण प्राप्त हुआ है।

Dhanbad Voter Invitation: जिला निर्वाचन अधिकारी ने भेजा यह आमंत्रण पत्र

प्रिय मतदाता, भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप निम्नांकित दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। मतदाता दिवस और दिनांक शनिवार 25 मई 2024 है। समय प्रातः सात से संध्या पांच बजे तक और कार्यक्रम स्थल आपका मतदान केंद्र है।

धनबाद जिला निर्वाचन आप सभी मतदाताओं को अपने पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए आमंत्रित करता है। यह आमंत्रण बस छोटा सा प्रयास है, ताकि लोग इसकी महत्ता समझें और अपने घरों से निकलकर मतदान करें। विवाह का इन्विटेशन मिलने पर कैसे लोग पहुंचते हैं, बस यह भी उसी तरह का पर्व है।
– माधवी मिश्रा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त धनबाद

READ ALSO : विश्व नृत्य दिवस आज: झारखंड में तीन दर्जन से अधिक नृत्य शैलियां, इन्हें मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

Related Articles