Home » Palamu News : इस DIG ने जारी किया सख्त निर्देश, सरकारी मोबाइल पर नहीं लगाया जाएगा पारिवारिक DP

Palamu News : इस DIG ने जारी किया सख्त निर्देश, सरकारी मोबाइल पर नहीं लगाया जाएगा पारिवारिक DP

Jharkhand News : सरकारी मोबाइल डीपी पर वर्दी में तस्वीर अनिवार्य

by Rakesh Pandey
Palamu Dig Naushad Alam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu Dig Naushad Alam : मेदिनीनगर : झारखंड में पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) नौशाद आलम ने लातेहार, गढ़वा और पलामू जिलों के सभी थाना प्रभारियों, पिकेट पोस्टों और पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, सरकारी मोबाइल फोन पर पारिवारिक, धार्मिक या निजी प्रकार की प्रोफाइल फोटो (DP) लगाने की प्रवृत्ति पर तुरंत रोक लगाई जाए।

सरकारी मोबाइल डीपी पर वर्दी में तस्वीर अनिवार्य : DIG

DIG ने स्पष्ट किया कि सरकारी मोबाइल एक आधिकारिक संपर्क माध्यम है, जिसका उपयोग केवल विभागीय कार्यों, जनसंपर्क और त्वरित संप्रेषण के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल की प्रोफाइल फोटो में पुलिसकर्मी की वर्दी में स्पष्ट तस्वीर होना आवश्यक है, ताकि आम नागरिक को यह स्पष्ट रहे कि वह किसी पुलिस अधिकारी से संवाद कर रहा है।

Palamu News : अनुशासनहीनता मानते हुए दी कार्रवाई की चेतावनी

DIG नौशाद आलम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कई पुलिसकर्मी अपने आधिकारिक मोबाइल पर पारिवारिक या गैर-पेशेवर फोटो लगाए हुए हैं, जो पुलिस विभाग की अनुशासित छवि को प्रभावित करता है। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कहा कि भविष्य में आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी सुनिश्चित कराएं आदेश का अनुपालन

DIG ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थों से इस आदेश का कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन पुलिसकर्मियों के पास वर्दी में स्पष्ट और उपयुक्त तस्वीर नहीं है, वे शीघ्र ही अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट करें।

पहले भी जताई गई थी चिंता

DIG नौशाद आलम ने पूर्व में भी यह चिंता व्यक्त की थी कि जब वरीय अधिकारी थाना स्तर के किसी पुलिसकर्मी से संपर्क करते हैं, तो उन्हें पहचान बतानी पड़ती है, जिससे संवाद बाधित होता है। उन्होंने कहा कि यदि सभी पुलिसकर्मियों की डीपी में वर्दी में स्पष्ट फोटो हो तो यह समस्या अपने आप समाप्त हो सकती है।

Palamu News : पुलिस विभाग की पहचान है पेशेवर कार्यशैली

DIG ने दोटूक शब्दों में कहा कि पुलिस विभाग की पहचान उसकी पेशेवर कार्यशैली, अनुशासन और पारदर्शिता से होती है। ऐसे में प्रत्येक अधिकारी और कर्मी को अपनी भूमिका को गंभीरता से निभाना चाहिए और विभागीय गरिमा को बनाए रखना चाहिए। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस सख्त और पेशेवर आदेश का पालन जमीनी स्तर पर कितनी तत्परता से होता है।

Read Also- Chaibasa News : नशे में धुत्त युवक ने की हवाई फायरिंग, पुलिस ने हिरासत में लिया

Related Articles