RANCHI (JHARKHAND): महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए रांची के सदर अस्पताल में अत्याधुनिक डिजिटल मैमोग्राफी मशीन ‘वीनस डीआरवी प्लस’ लगाई जा रही है। जिससे कि अब ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं की जांच की जाएगी। वहीं रिपोर्ट के आधार पर उनका इलाज समय पर किया जा सकेगा। यह पहल रोटरी क्लब ऑफ रांची के ‘प्रोजेक्ट आरोग्यम–बैटलिंग ब्रेस्ट कैंसर’ के तहत की जा रही है। रोटरी क्लब के प्रवक्ता प्रवीण राजगढ़िया ने यह जानकारी दी।
45 लाख की है मशीन
रोटरी क्लब रांची के अध्यक्ष गौरव बागरॉय ने बताया कि इस मशीन से सदर अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर की जांच बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध होगी। इस मशीन की कीमत लगभग 45 लाख रुपये है, जिसमें दक्षिण कोरिया के रोटरी क्लब सुवोन-नोसोंग डी-3750 का भी सहयोग मिला है। खास बात यह है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क दी जाएगी।
10 सेकेंड में आएगी तस्वीर
मशीन का उद्घाटन डीजी रोटेरियन बिपिन चाचन, शिल्पी चाचन और सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार करेंगे। गौरव बागरॉय ने कहा कि इस मशीन के माध्यम से महिलाओं को समय पर जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे कैंसर की शुरुआती अवस्था में ही पहचान हो सके। यह मशीन फुल फील्ड डिजिटल मैमोग्राफी तकनीक पर आधारित है। इसमें स्मार्ट AEC तकनीक, तेज इमेजिंग (10 सेकंड में स्क्रीन पर तस्वीर), कम दबाव और दर्द रहित जांच की सुविधा शामिल है। घने स्तन ऊतक की भी स्पष्ट जांच संभव है। यह पहल रांची ही नहीं, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए भी स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है।
READ ALSO : RANCHI CRIME NEWS: पूजा में गया था परिवार, चोरों ने बंद घर से उड़ा लिए दो लाख के जेवर और नकदी


