Home » Diljeet Dosanjh का कंसर्ट तो हो गया, लेकिन स्टेडियम का यह हाल आपकी आंखों में आंसू ला देगा

Diljeet Dosanjh का कंसर्ट तो हो गया, लेकिन स्टेडियम का यह हाल आपकी आंखों में आंसू ला देगा

Diljit Dosanjh JLN Stadium Concert: दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के लिए स्पोर्टस अथॉरिटी और सारेगामा इंडिया के बीच एक अनुबंध हुआ था। इस अनुबंध के तहत कंसर्ट के लिए स्टेडियम को 1 नवंबर तक किराए पर लिया गया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। Diljit Dosanjh Concert: बीते कई दिनों से दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट ने ऐसा माहौल बनाया था कि हर कोई उसी की बात कर रहा था। लेकिन कंसर्ट के बाद अब दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम की बुरी हालत है। चारों ओर कूड़ा, शराब की बोतलें और सड़ा हुआ खाना बिखरा पड़ा है। स्टेडियम के रनिंग ट्रैक पर सड़े हुए खाने की बदबू फैली हुई है। टूटी हुई कुर्सियां और रनिंग के लिए उपयोग होने वाले कई हर्डल्स भी टूटे हुए है। एथलीट बेअंत सिंह ने इस संबंध में आय़ोजकों से सवाल पूछा है। दिल्ली के रनर बेअंतसिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने स्टेडियम के खस्ता हाल की जानकारी दी है और स्टेडियम के ट्रैक पर टूटे हुए सामानों की शिकायत भी दर्ज की है।

10 दिन तक प्रैक्टिस नहीं कर सकते हम

वीडियो में बेअंत सिंह कहते सुने जा रहे है कि ये औकात है भारत में स्पोर्टस की, खिलाड़ियों की और स्टेडियम की। अधिकारियों से सवालिया लहजे में खिलाड़ियों ने पूछा कि भीड़ को स्टेडियम में खाने-पीने की चीजें फैलाने की अनुमति क्यों दी गई? आगे उन्होंने कहा कि इस हालत में खिलाड़ी अगले 10 दिन तक स्टेडियम में प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं कंसर्ट के दौरान एथलीटों के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को भी तोड़फोड़ कर फेंक दिया गया है।

लोग कहेंगे ओलंपिक में पदक नहीं आते….

वीडियो में बेअंत सिंह कहते है कि चार साल में एक बार लोग कहेंगे कि ओलंपिक में पदक नहीं आते है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस देश में खिलाड़ियों के लिए कोई सम्मान और समर्थन नहीं है। मीडिया से बातचीत में बेअंत सिंह ने कहा कि उनकी शिकायत पंजाबी सिंगर दिलजीत के खिलाफ नहीं है ब्लकि ऑर्गनाइजर के खिलाफ है, जिन्होंने पिछले 7 दिनों से स्टेडियम को प्रैक्टिस के लिए बंद रखा हुआ है।

कौन एथलीट बनना चाहेगा

गौरतलब है कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कोई भी राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल का प्रोग्राम नहीं है। फिलहाल आओ और खेलो योजना के कुछ लाभार्थी धावक स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आते है। कई वीडियोज में देखा जाता है कि एथलीट गंदगी भरे इस एरिया की सफाई कर रहे है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल पूछा है। उनका कहना है कि एथलीट ट्रैक पर फैले सड़े हुए फूड्स को साफ कर रहे है, इस देश में कौन एथलीट बनना चाहेगा।

कंसर्ट के लिए स्टेडियम को 1 नवंबर तक किराए पर लिया गया है

बता दें कि दिलजीत के कंसर्ट के लिए स्पोर्टस अथॉरिटी और सारेगामा इंडिया के बीच एक अनुबंध हुआ था। इस अनुबंध के तहत कंसर्ट के लिए स्टेडियम को 1 नवंबर तक किराए पर लिया गया है। इसके बाद स्टेडियम को साफ कर दिया जाएगा। 1 तारीख के बाद स्टेडियम शुरू हो जाएगा और साफ-सुथरी हालत में स्टेडियम को एसएआई को हैंडओवर कर दिया जाएगा। 26 और 27 अक्तूबर को हुए दिलजीत के कंसर्ट में 70 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

Read Also: ‘Dil-Luminati’ Concert: कानूनी पचड़े में फंसे दिलजीत दोसांझ! फैन ने लगाया टिकट हेराफेरी का आरोप

Related Articles