RANCHI : झारखंड के सबसे बड़े आंदोलनकारी नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सोमवार को निधन के बाद पार्थिव शरीर शाम को रांची पहुंच गया। इस दौरान लोग नम आंखों से अपने नेता को अंतिम बार देखने को उमड़ पड़े। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन इस दौरान पूरे समय मौजूद रहे। एयरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर मोरहाबादी स्थित आवास ले जाया गया। जहां अंतिम दर्शन के लिए उसे रखा जाएगा। बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे झारखंड में शोक की लहर फैल गई है। राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। शाम करीब 6:40 बजे उनका पार्थिव शरीर विमान से रांची लाया गया। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान उतरा तो पूरा परिसर शिबू सोरेन अमर रहें के नारों से गूंज उठा। श्रद्धांजलि के लिए पुराने टर्मिनल भवन के पोर्टिको को विशेष रूप से सजाया गया था।
RANCHI NEWS: शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, अमर रहे के नारों से गूंजा एयरपोर्ट
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
85

Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।