Home » RANCHI NEWS: शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, अमर रहे के नारों से गूंजा एयरपोर्ट

RANCHI NEWS: शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, अमर रहे के नारों से गूंजा एयरपोर्ट

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड के सबसे बड़े आंदोलनकारी नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सोमवार को निधन के बाद पार्थिव शरीर शाम को रांची पहुंच गया। इस दौरान लोग नम आंखों से अपने नेता को अंतिम बार देखने को उमड़ पड़े। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन इस दौरान पूरे समय मौजूद रहे। एयरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर मोरहाबादी स्थित आवास ले जाया गया। जहां अंतिम दर्शन के लिए उसे रखा जाएगा। बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे झारखंड में शोक की लहर फैल गई है। राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। शाम करीब 6:40 बजे उनका पार्थिव शरीर विमान से रांची लाया गया। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान उतरा तो पूरा परिसर शिबू सोरेन अमर रहें के नारों से गूंज उठा। श्रद्धांजलि के लिए पुराने टर्मिनल भवन के पोर्टिको को विशेष रूप से सजाया गया था।

Related Articles

Leave a Comment