Home » RANCHI NEWS: हटिया-राउरकेला रेल लाइन पर मालगाड़ी बेपटरी, देखें कितनी ट्रेनें हुई प्रभावित

RANCHI NEWS: हटिया-राउरकेला रेल लाइन पर मालगाड़ी बेपटरी, देखें कितनी ट्रेनें हुई प्रभावित

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: हटिया-राउरकेला रेलखंड के कानारोवां स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। हादसे में मालगाड़ी की करीब 10 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं, जिससे अप और डाउन दोनों रेल लाइनें बाधित है। घटना की जानकारी मिलते ही रांची रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य की जानकारी ली। रांची डिवीजन के डीआरएम करुणा निधि ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रेल प्रशासन ने तत्काल राहत दल को घटनास्थल पर भेजा और ट्रैक को जल्द बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस दुर्घटना के कारण कुल 11 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है।

4 बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त

इस मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 3-4 बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसा कटाईन के बीच पोल संख्या 524/34 और 524/35 के बीच घाटी क्षेत्र में हुई। मालगाड़ी में आयरन और रॉड लोड था। इस दुर्घटना के बाद हटिया-राउरकेला रेलखंड पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। रेलवे पुलिस, बानो थाना पुलिस और हटिया-बंडामुंडा रेल खंड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हटिया और बंडामुंडा से क्रेन, हाइड्रा, कटर मशीन सहित राहत और पुनर्निर्माण कार्य के लिए टीमें पहुंच गई हैं।

तपस्विनी एक्सप्रेस को टाटी स्टेशन पर रोका

घटना के कारण पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को टाटी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। दोनों अप और डाउन ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों का आवागमन ठप है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे अधिकारी स्थिति को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है और स्थिति सामान्य होने तक धैर्य रखने की अपील की है।

ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

ट्रेन का आंशिक प्रारम्भ

  1. ट्रेन संख्या 18175 हटिया – झारसुगुड़ा मेमू, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 29.10.2025 का हटिया स्टेशन के स्थान पर राउरकेला स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ होगा |

ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

  1. ट्रेन संख्या 15027 सम्बलपुर – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.10.2025 अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला – हटिया – मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला – सीनी- चाण्डिल – गुण्डा बिहार – मूरी होकर चलेगी।
  2. ट्रेन संख्या 18523 विशाखपट्टणम – बनारस एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 29.10.2025 अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला – हटिया – मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला – चक्रधरपुर – कान्ड्रा – चांडिल – गुण्डा बिहार – मूरी होकर चलेगी |
  3. ट्रेन संख्या 12836 सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल – हटिया एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 28.10.2025 अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला – हटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला – चक्रधरपुर – कान्ड्रा – चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी होकर चलेगी |
  4. ट्रेन संख्या 18638 सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल – हटिया एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 28.10.2025 अपने निर्धारित मार्ग राउरकेला – हटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला – चक्रधरपुर – कान्ड्रा – चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी होकर चलेगी |
  5. ट्रेन संख्या 06056 बरौनी – पोत्तनूर स्पेशल, यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.10.2025 को अपने निर्धारित मार्ग मूरी – हटिया – राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी – गुण्डा बिहार – चाण्डिल – राउरकेला होकर चलेगी।
  6. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – अल्लापुझा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 29.10.2025 को अपने निर्धारित मार्ग मूरी – हटिया – राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी – गुण्डा बिहार – चाण्डिल – राउरकेला होकर चलेगी।

ट्रेन रद्द रहेगी

  1. ट्रेन संख्या 58659 हटिया – राउरकेला पैसेंजर, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 29.10.2025 को रद्द रहेगी |



Related Articles