Home » UPSC EXAM-2025 : यूपीएससी परीक्षा पर बोले प्रमंडलीय आयुक्त, एग्जाम के दौरान केंद्रों पर नहीं होगा कोई कार्यक्रम

UPSC EXAM-2025 : यूपीएससी परीक्षा पर बोले प्रमंडलीय आयुक्त, एग्जाम के दौरान केंद्रों पर नहीं होगा कोई कार्यक्रम

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय कक्ष में आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2025 की रिक्रूटमेंट टेस्ट परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें 23 मार्च को होने वाली यूपीएससी आरटी-I एवं II परीक्षा की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।

इस दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियां निभाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। इसके लिए राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय बरियातू रांची को उप केंद्र बनाया गया है। प्रथम पाली में 42 और द्वितीय पाली में 43 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि 22 और 23 मार्च 2025 को परीक्षा केंद्रों पर कोई अन्य कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।

सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करें

बैठक में पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए गए कि वे परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रत्येक केंद्र पर एक चार सदस्यीय पुलिस बल और महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी ताकि परीक्षार्थियों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनी रहे। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग की जाएगी और सभी परीक्षा संबंधित प्रपत्रों की जांच पूरी की जाएगी। आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा से पहले सभी केंद्रों का निरीक्षण किया जाए और अंतिम समय तक कोई लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित सभी कार्यों का पालन यूपीएससी के गाइडलाइन्स के अनुसार सख्ती से किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

बैठक में आयुक्त के सचिव आलोक कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, प्रखंड विकास पदाधिकारी कांके, विद्यालय प्रिंसिपल और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Read Also- PATNA LOOT : पटना में 1 करोड़ की लूट : पुलिस को चुनौती देते हुए नवादा की ओर फरार हुए अपराधी

Related Articles