चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सरकारी उच्च विद्यालयों में कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को अध्ययन में सहयोग करने के लिए घंटीवार अतिरिक्त कक्षा और ट्यूशन के लिए 190 डीएमएफटी अनुशिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में टाटा कॉलेज परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार में दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिला उपायुक्त चंदन कुमार ने इस परीक्षा का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने परीक्षा आयोजन के लिए व्यवस्था का मुआयना किया और उपस्थित अभ्यर्थियों को परीक्षा संचालन के नियमों से अवगत कराया। उन्होंने अभ्यर्थियों को अपने ओएमआर शीट पर मांगी जा रही जानकारियों को सही और स्पष्ट रूप से अंकित करने और उपस्थिति शीट में अपना हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया।
टाटा कॉलेज परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार में विषय वार दो पालियों में आयोजित दक्षता परीक्षा में 895 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में शामिल होने के लिए विषय वार अभ्यर्थियों को गुरुवार को परीक्षा दिवस के दिन समाहरणालय परिसर में एडमिट कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी-खूंटपानी धनंजय पाठक, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार हर्ष, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

