Home » राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारी के करीब ट्रम्प, न्यू हैम्पशायर में जीत दर्ज की

राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारी के करीब ट्रम्प, न्यू हैम्पशायर में जीत दर्ज की

by The Photon News Desk
Donald Trump
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

न्यूयाॅर्क/ Donald Trump : अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव हाेने हैं। इसके लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में उम्मीदवारी के लिए इलेक्शन चल रहा हैं। बुधवार काे न्यू हैम्पशायर राज्य के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(Donald Trump) ने जीत दर्ज की है। उन्हाेंने भारतीय मूल की निक्की हेली काे हराया है। ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से एक बार फिर से ट्रम्प का दावा राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के रूप में सबसे मजबूत हाेता जा रहा है।

इस चुनाव में वोट की गिनती पूरी होने से पहले ही ट्रम्प काे 55.4% वोट मिलने की जानकारी न्यूयार्क टाईम्स ने दी है। वहीं भारतीय मूल की निक्की हेली को 42% वोट मिले हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी से न्यू हैम्पशायर में जो बाइडेन पहले ही जीत चुके हैं। उन्हें 66.8% वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर रहे डीन फिलिप्स को सिर्फ 20% ही वोट मिले हैं। ऐसे में यह बात धीरे धीरे स्पष्ट हाेने लगी है कि अमेरिका का अगला चुनाव बाइडेन व ट्रम्प के बीच ही हाेगा।

नवंबर में हाेने हैं चुनाव:

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की बात करें ताे यह इस साल नवंबर में हाेगा। ऐसे में चुनाव से पहले दोनों पार्टियाें यानी की रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक काे इस इलेक्शन के माध्यम से अपने अपने-अपने उम्मीदवार फाइनल करनें हाेंगे। अमेरिकी चुनाव पर पूरे विश्व की नजर है। इसके साथ ही अगर Donald Trump व बाइडेन के बीच मुकाबला हाेता है ताे यह अमेरिका में सबसे बुजुर्ग दाे उम्मीद्वाराें के बीच हाेने वाला राष्ट्रपति पद का चुनाव भी हाेगा।

चुनाव से पीछे नहीं हटूंगी: निक्की

न्यू हैम्पशायर में हारने के बावजूद निक्की हेली फिलहाल ऐसा कुछ नहीं करने वाली हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, नतीजे घोषित होने के बाद हेली ने कहा- ट्रम्प ने अपनी मेहनत से जीत हासिल की है। हेली ने आगे कहा- यह एक राज्य है, आखिरी नहीं। ये रेस अभी खत्म नहीं हुई है। अमेरिका में दर्जनों राज्यों में चुनाव बचे हैं। अगला राज्य मेरा पसंदीदा साउथ कैरोलीना है। मैं 24 फरवरी को यहां पूरी ताकत लगा दूंगी।

मैं Donald Trump को उम्मीदवारी और बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव में जरूर हराउंगी। इससे पहले आयोवा राज्य में हुए चुनावों में भी ट्रम्प से हारने वाली जीत हासिल की थी। इसके बाद विवेक रामास्वामी और रॉन डी-सेंटिस ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया था।

निक्की ने कहा दूसरा कार्यकाल पूरा होने तक जीवित नहीं रहेंगे बाइडेन:

चुनाव नतीजे सामने आने के बाद निक्की हेली ने कहा- अगर ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुने जाते हैं, तो पिछली बार की तरह बाइडेन चुनाव जीत जाएंगे। हालांकि, 81 साल के हो चुके बाइडेन 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे और आखिरकार कमला हैरिस राष्ट्रपति बन जाएंगी। ट्रम्प ने निक्की के इस बयान के बाद कहा कि वो भ्रम में जी रही हैं। उन्हें मैं सुझाव दूंगा की वजह चुनाव से नाम वापस ले लें।

Donald Trump की राह में निक्की हेली ही हैं एक मात्र माधा:

डाेनाल्ड ट्रम्प के रिपब्लिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीद्वार बनाए जाने में एक मात्र बाधा निक्की हेली हैं। न्यू हैम्पशायर में चुनाव के बाद अगर किसी भी वक्त निक्की रेस छोड़ती हैं तो ऐसे में ट्रम्प ही रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे। अगर निक्की नाम वापस नहीं लेतीं तो बाकी 48 राज्यों में प्राइमरी या कॉकस की वोटिंग जून तक चलती रहेगी। इस बीच, Donald Trump या निक्की में से जिस किसी को 1215 पार्टी डेलिगेट्स (प्रस्तावक) के वोट पहले मिल गए, वो पार्टी का राष्ट्रपति उम्मीदवार होगा।

READ ALSO : बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को “भारत रत्न” देने का एलान, नीतीश ने मोदी को दिया धन्यवाद

Related Articles