सेंट्रल डेस्क : Donald Trump : टेस्ला व एक्स के सीईओ एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू लिया और हाल ही में हुए हत्या के प्रयास के बारे में खुलकर बात की। वहीं ट्रंप ने हमले को ‘कड़ी चोट’ बताया और कहा कि यह एक अवास्तविक स्थिति थी। इंटरव्यू के दौरान जब एक्स के मालिक ने पूछा कि ‘आपके लिए गोलीबारी कैसी रही? तो ट्रंप ने इसका जवाब देते हुए कहा कि गोलीबारी सुखद नहीं थी और यह बहुत कड़ी चोट थी। यह एक जोरदार झटका था’।
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि जब कान में कुछ लगा तो मैं तुरंत समझ गया था कि यह गोली है। ट्रंप ने आगे कहा कि जिस क्षण गोली लगी और नीचे गिरे तो उनके दिमाग में एकमात्र सवाल था, कितने लोग मारे गए, क्योंकि हमारे पास वहां भारी भीड़ थी। इसलिए मैंने कहा की कितने लोग मारे गए हैं। क्योंकि मुझे पता था कि अन्य गोलियां भी चल रही हैं।
वहीं डोनाल्ड ट्रंप की हिम्मत की तारीफ करते हुए एलन मस्क ने कहा कि बहादुरी कभी झूठी नहीं होती है। इंटरव्यू के दौरान मस्क ने कहा कि कमला हैरिस और जो बाइडन अमेरिका के दुश्मनों को डरा नहीं पाए हैं।
Donald Trump : देर से शुरू हुआ था इंटरव्यू
वहीं पहले तकनीकी खराबियों के चलते डोनाल्ड ट्रंप का एलन मस्क के साथ इंटरव्यू तय समय से 40 मिनट देर से शुरू हुआ। वहीं एलन मस्क ने इसके लिए डीडीओएस अटैक को ज़िम्मेदार ठहराया। डीडीओएस अटैक एक तरह का साइबर अटैक होता है, जिसमें सर्वर या नेटवर्क को ट्रैफिक से भर दिया जाता है ताकि उसे बंद किया जा सके। हालाकि उनके इस दावे की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
Donald Trump : बाइडन सरकार बॉर्डर संकट रोक नहीं पाई
इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बाइडन के कार्यकाल में कमला हैरिस बॉर्डर सिक्योरिटी चीफ थी, इसके बाद भी वो बॉर्डर संकट को नहीं रोक नहीं पाई। वो बॉर्डर को बंद नहीं कर सकी, जिस वजह से पूरी दुनिया से अपराधी अमेरिका में आ गए हैं। दूसरे देशों के लोग ऐसे लोगों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं और अमेरिका में ड्रग डीलर हमारे बॉर्डर में घुस रहे हैं। वो हर तरफ से आ रहे हैं।
Donald Trump : ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एलन मस्क को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जो बाइडन से भी अधिक अयोग्य हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जबरन ही बाइडन को व्हाइट हाउस से निकाला जा रहा है। उन्हें जबरन ही राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर किया गया है।
Donald Trump : पुतिन को किया था मना
इसके साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर उन्होंने कहा कि वो जानते थे कि यूक्रेन पुतिन के दिल के बहुत करीब है और इसके बाद ही उन्होंने पुतिन को हमला ना करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने ईरान को प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने आगे कहा कि अगर वो राष्ट्रपति होते तो ईरान, हिजबुल्लाह और हमास की मदद कभी नहीं करते।