रांची : झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को एक बार फिर चुनौती दी है। रविवार देर रात धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालसिरिंग इलाके में दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों के शव पुल के पास पड़े मिले, जिनकी गला रेतकर हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और फिर शवों को सुनसान इलाके में लाकर फेंक दिया गया। जिस जगह पर शव मिले हैं, वह काफी सुनसान क्षेत्र है। यहां आमतौर पर लोगों की आवाजाही कम होती है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी मृतकों को पहचानने से इनकार कर दिया है।
सूचना मिलते ही हटिया के डीएसपी प्रमोद मिश्रा समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस विभिन्न थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और शवों की शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल, पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को लेकर कई पहलुओं पर जांच कर रही है। हत्या की वजह और आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।