Home » XLRI के प्रोफेसर डॉ शांतनु सरकार को रिसर्च के लिए एएसीएसबी इंटरनेशनल ने किया सम्मानित

XLRI के प्रोफेसर डॉ शांतनु सरकार को रिसर्च के लिए एएसीएसबी इंटरनेशनल ने किया सम्मानित

by The Photon News Desk
Dr Shantanu Sarkar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर Dr Shantanu Sarkar को द एसाेसिएशन टू एडवांस काॅलेजिएट स्कूल ऑफ बिजनेस (एएसीएसबी) इंटरनेशनल ने सम्मानित किया गया है। उन्हें रेबल रिलेशन व लेबर बिजनेस एथिक्स के क्षेत्र में शानदार रिसर्च करने के लिए यह सम्मान दिया गया है।

डॉ शांतनु सरकार एक्सएलआरआइ में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के प्रोफेसर हैं। गौरतलब है कि एएसीएसबी इंटरनेशनल में दुनिया के करीब 1000 से अधिक मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूल एक्रिडेटेड हैं। डॉ शांतनु सरकार द्वारा दर्जनों विषयों पर रिसर्च किये गये हैं। उनके रिसर्च पेपर दुनिया के कई अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं।

जिसमें मुख्य रूप से मुख्य रूप से उभरते इकोनॉमी सेक्टर में क्रॉस कल्चरल इश्यू, मजदूर आंदोलन, ट्रेड एंड लेबर पॉलिसी जैसे ज्वलंत मुद्दे शामिल हैं। एएसीएसबी इंटरनेशनल के सीइओ लिली बी ने कहा कि डॉ शांतनु सरकार के रिसर्च वर्क आज के दौर में बिजनेस स्कूल में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के साथही सामान्य लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण हैं।

दुनिया में क्रिटिकल क्राइसिस से किस प्रकार से उभरा जा सके, इसकी जानकारी उनके रिसर्च कार्यों से हो सकेगी। डॉ शांतनु सरकार ने बताया कि उन्होंने भारत के कॉल सेंटर में कार्य करने वाले युवाओं, माइनिंग सेक्टर में कार्य करने वाले लोग, इम्पलायमेंट प्रोटेक्शन लॉ में कानूनी पक्ष के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर रिसर्च किया है। डॉ शांतनु सरकार वर्ल्ड बैंक के साथ भी कार्य कर चुके है।

READ ALSO : प्रचंड गर्मी की वजह से सभी स्कूलाें में 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी किया आदेश

Related Articles