गोरखपुर : जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने रविवार को आदेश जारी कर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां 15 जनवरी तक कर दी हैं। उन्होंने यह आदेश मौसम विभाग की ओर से जनपद में 12 से 14 जनवरी तक जारी किए गए शीतलहर के येलो और ऑरेंज अलर्ट के आलोक में दिया है। इससे पहले जारी आदेश में जिलाधिकारी ने 11 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। लेकिन, मौसम के बिगड़ते स्वरूप को देखते हुए बढ़ाई गईं छुट्टियों में इस बार 12वीं तक के सभी स्कूलों को शामिल कर लिया गया है।
कड़ाई से आदेश का हो पालन: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा है कि सभी तहसील एवं संबंधित विभाग इस आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय आदेश की अवहेलना करता है तो उसपर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, स्कूलों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इस दौरान बच्चों को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाए।

12वीं तक के विद्यार्थियों को राहत
जिलाधिकारी के इस फैसले से सबसे अधिक राहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को मिला है। उन्हें अब तक इस भीषण ठंड में स्कूल आना पड़ रहा था। कुछ विद्यार्थियों का कहना है कि ठंड के इस मौसम में शीतलहर से कोई राहत नहीं मिला है। ऐसे में छुट्टियां बढ़ने से हमें राहत होगी। हमें ठंड लगने की चिंता से भी मुक्ति मिल गई है।
Read Also: Gorakhpur News: 11 तक शीतलहर का येलो अलर्ट, डीएम ने आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं