Home » पीलीभीत में घरेलू विवाद के कारणवश सभासद की दो बेटियों ने जहर खाकर खुदकुशी की

पीलीभीत में घरेलू विवाद के कारणवश सभासद की दो बेटियों ने जहर खाकर खुदकुशी की

by Rakesh Pandey
पीलीभीत में घरेलू विवाद के कारणवश सभासद की दो बेटियों ने जहर खाकर खुदकुशी की
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

उत्तर प्रदेश: पीलीभीत जिले में पूरनपुर नगर पालिका परिषद के एक सभासद की दो बेटियों ने रविवार देर शाम जहर खाकर कथित तौर पर ख़ुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। ऐसा बताया जा रहा है कि युवतियों ने किसी घरेलू विवाद से परेशान होकर यह कदम उठाया।

पूरनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दो युवतियों (बहनों) की जहरीला पदार्थ खाने से रविवार देर शाम जिला चिकित्सालय में मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूरनपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरनपुर नगर के गणेशगंज पूर्वी मोहल्ले के निवासी एवं नगर पालिका सभासद आसिम रजा उर्फ बबलू के बड़े भाई आरिफ की लगभग 15 बर्ष पूर्व मौत हो गई थी और आसिम की पत्नी को संदेह था कि वह अपने भाई के बच्चों की चोरी-छिपे मदद करते हैं।

पुलिस ने बताया कि इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता है और दोनों के बीच रविवार को भी झगड़ा हुआ था।

उसने बताया कि इस झगड़े से परेशान होकर आसिम की बेटियों कशिश (20) और मुन्नी (18) ने जहर खा लिया। दोनों बहनों की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दंपति की दो अन्य बेटियां हैं।

उप्र: प्रतापगढ़ में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आत्महत्या की:

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कुंडा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने रविवार रात बताया कि अघिया गांव निवासी मुकेश कुमार सरोज (45) पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य था जो एक कंपनी में काम करता था। उन्होंने बताया कि उसने रविवार रशाम स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुकेश के परिजन का दावा है कि उसने लोगों को धन उधार दिया था, लेकिन वे उसे पैसे वापस नहीं कर रहे थे, जिसके कारण उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

READ ALSO : मप्र : बेटी से छेड़छाड़ करने पर पिता ने की दो युवकों की हत्या

Related Articles