Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिले में दहेज के लिए एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरैयाहाट थाना क्षेत्र में दहेज में ट्रैक्टर नहीं मिलने से नाराज दामाद ने अपने ही ससुर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब गोविंदपुर गांव निवासी रविंद्र कापड़ी (52) अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल गए थे।
इसी दौरान दामाद सुधीर यादव (23) से उनका विवाद हो गया। गुस्साए सुधीर ने लाठी-डंडों और पत्थरों से अपने ससुर की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने रविंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
संपत्ति पर थी दामाद की नजर
जानकारी के अनुसार, मृतक रविंद्र कापड़ी के पास पहले से ही तीन ट्रैक्टर थे और उनका दामाद सुधीर यादव लगातार उनसे एक ट्रैक्टर की मांग कर रहा था। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते रहते थे। एक दिन पहले रविंद्र को पता चला कि उनकी बेटी सोनम बीमार है, जिसकी बीमारी का पता लगाने के बाद वह उसे अपने घर ले जाना चाहते थे ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके।
एक साल पहले मृतक की बेटी से किया था प्रेम विवाह
लेकिन दामाद सुधीर ने जिद पकड़ ली और कहा कि जब तक उसे ट्रैक्टर नहीं मिलेगा, वह अपनी पत्नी को घर नहीं ले जाने देगा। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपने ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी सुधीर ने लगभग एक साल पहले सोनम से प्रेम विवाह किया था, जो अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है। सुधीर शादी के बाद से ही अपने ससुर की संपत्ति पर नजर गड़ाए हुए था। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी दामाद को हिरासत में ले लिया गया है और मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।