Home » Dumka Father Kills Daughter : दुमका में जमीन बेचने से रोकने पर हैवान बना पिता ने पांच साल की मासूम बेटी को कुएं में फेंककर मारा डाला, गिरफ्तार

Dumka Father Kills Daughter : दुमका में जमीन बेचने से रोकने पर हैवान बना पिता ने पांच साल की मासूम बेटी को कुएं में फेंककर मारा डाला, गिरफ्तार

by Anand Mishra
Arrest Dumka Father Kills Daughter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशजोरा गांव में एक 5 साल की बच्ची की हत्या उसके ही पिता ने कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बच्ची, पुष्पा कुमारी, का शव एक कुएं से बरामद किया है, जो सोमवार से लापता थी।

नशे के लिए आरोपी बेच चुका है कई भूखंड

पुलिस ने इस जघन्य अपराध के आरोप में पिता मनोज राय को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की मां रामवती देवी ने बताया कि मनोज राय शराब का आदी है और उसने नशे के लिए अपनी कई जमीनें बेच दी थीं। जब रामवती देवी ने उसे एक और जमीन बेचने से रोका, तो वह गुस्से में आ गया और इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

शक के आधार पर पूछताछ में खुला राज

पुष्पा की मां ने बताया कि सोमवार दोपहर को पुष्पा घर में खाना खा रही थी। थोड़ी देर बाद जब वह नहीं दिखी तो पति से पूछा। उसने कहा कि वह कहीं गई होगी, लेकिन जब देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला, तो अगले दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस के सामने अपराध स्वीकारा

शुरुआत से ही परिवार को मनोज राय पर शक था। गांव वालों ने जब उसे पीटा, तो उसने कोई सच नहीं बताया। लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर घर से करीब 100 मीटर दूर कुएं से मासूम का शव बरामद किया गया। पुलिस ने मां के आने का इंतजार करने के बाद शाम को शव का पोस्टमार्टम करवाया।

Read Also: Jamshedpur Illegal Sand Mining : जमशेदपुर में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी में 10 हजार 500 क्यूबिक फीट बालू जब्त, दो डंपर जब्त

Related Articles

Leave a Comment