Home » Dumka River Drowning : दुमका में मयूराक्षी नदी में डूबे चारों छात्रों के शव बरामद, गांव में पसरा मातम

Dumka River Drowning : दुमका में मयूराक्षी नदी में डूबे चारों छात्रों के शव बरामद, गांव में पसरा मातम

by Anand Mishra
Dumka River Drowning
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dumka (Jharkhand) : झारखंड की उप-राजधानी दुमका में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। जामा थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के पास मयूराक्षी नदी में नहाने गए चार छात्रों के शव गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिए गए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों की पहचान कृष्णा सिंह, आर्यन, आर्यन कुमार और कृष है। ये चारों दोस्त गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे घर से नदी में नहाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।

Dumka River Drowning : रात भर चला तलाशी अभियान, सुबह मिले शव

परिजनों को जब अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी किनारे से छात्रों के कपड़े और मोबाइल बरामद किए। इसके बाद, शुक्रवार सुबह स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश शुरू की गई। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार चारों छात्रों के शवों को बाहर निकाला गया।

घटनास्थल पर जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद थे। इस दुखद मौके पर सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के डॉ. एसटी खान, सीनेट सदस्य विमल मरांडी और अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने परिजनों को सांत्वना दी।

Read Also- Dumka Students Drowned : दुमका के मिनी गोवा में 11वीं के चार छात्र डूबे, तलाश जारी, नदी तट पर रात से ही बैठे परिजन

Related Articles

Leave a Comment