Dumka (Jharkhand) : जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के समीप बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी को निशाना बनाते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। भारत फाइनेंस नामक कंपनी के हंसडीहा ब्रांच के मैनेजर रोहित कुमार ने इस घटना के संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना बीते 28 अप्रैल को घटित हुई, जबकि पुलिस ने जांच के बाद 30 अप्रैल को मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कंपनी का कर्मी विभिन्न गांवों से ग्राहकों से राशि एकत्र कर केंदुआ के रास्ते सरैयाहाट की ओर जा रहा था। इसी दौरान, केंदुआ पहाड़ के पास अचानक एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया।
धक्का देकर गिराया, नकदी और मोबाइल लूटे
बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और उसके पास मौजूद कंपनी के 97,450 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक टैब लूटकर मौके से फरार हो गए। लूटपाट के बाद पीड़ित कर्मी ने तत्काल 100 डायल पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी।
दो दिनों में दूसरी बड़ी लूट से पुलिस हलकान
सरैयाहाट थाना क्षेत्र में दो दिनों के भीतर लगातार दो बड़ी लूट की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। इससे पहले, बंदरी में पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया था। अब माइक्रो फाइनेंस कर्मी से हुई इस लूट की घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। पुलिस इन घटनाओं को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित होती दिख रही है।