Home » Dumka Minor girl murder : दुमका में नौवीं की छात्रा का अर्धनग्न शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Dumka Minor girl murder : दुमका में नौवीं की छात्रा का अर्धनग्न शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : झारखंड के दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक 14 वर्षीय किशोरी का अर्धनग्न अवस्था में शव एक गड्ढे से बरामद होने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है। मृतका नौवीं कक्षा की छात्रा थी और उसके पिता एक यात्री बस के चालक हैं। इस घटना ने पूरे इलाके को शोक और गुस्से में डुबो दिया है।

सुबह गड्ढे में मिला शव

जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना मसलिया थाना क्षेत्र की है। बुधवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा किसी काम का हवाला देकर घर से निकली थी। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह, ग्रामीणों के माध्यम से परिवार वालों को यह दुखद सूचना मिली कि उनकी लापता बेटी का शव उनके घर से लगभग 700 मीटर दूर एक सुनसान इलाके में स्थित एक गड्ढे में पड़ा हुआ है।

अंतःवस्त्र मिलने से दुष्कर्म की आशंका

किशोरी का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। घटनास्थल पर उसके अंतःवस्त्र भी बरामद हुए हैं। इन परिस्थितियों के कारण आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया होगा और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई होगी। इस घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

पुलिस जांच में जुटी

स्थानीय लोगों ने तत्काल मसलिया थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने आवश्यक जांच के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीपीओ विजय कुमार महतो भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि एक किशोरी का शव बरामद हुआ है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर गहन जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

Related Articles