Home » Dumka Road Accident : दुमका में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

Dumka Road Accident : दुमका में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

Dumka Road Accident : घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई है।

by Anand Mishra
Dumka road accident: Two youths killed in a high-speed bike crash, police investigating the incident.
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र स्थित गबरामोड़ के पास साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की बताई जाती है। मृतकों की पहचान मसलिया थाना क्षेत्र के बेलियाडीह गांव निवासी विकास राणा (25) और बिशु राणा (40) के रूप में हुई है।

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक अपनी बाइक से दुमका की ओर जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों दूर जा गिरे औ मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन को लेकर भाग निकला।

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि विकास राणा पेशे से चालक था और बिशु राणा उसके रिश्तेदार थे। दोनों किसी जरूरी काम से दुमका जा रहे थे। मौके पर थाना प्रभारी राजेश रंजन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं।

Read Also: Dumka Murder : घर में सो रहे दुकानदार की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, सुबह में फैल गई सनसनी : Jharkhand Crime News

Related Articles

Leave a Comment