रांची: झारखंड की उपराजधानी दुमका में मंगलवार सुबह 3.35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 थी। यही वजह रही कि इससे किसी भी प्रकार के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने इसकी पुष्टी की है। केंद्र के निदेशक डा.अभिषेक आनंद ने कहा कि दुमका में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र जमीन के 5 पांच किलोमीटर अंदर थ। विदित हो कि हाल के दिनों में इस प्रकार के कई कम तिब्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कुछ दिन पहले सरायकेला खरसावां जिले के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप के झटकों से दहशत में आए लोग
भूकंप के झटकों का एहसास होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल गए। मौसम विभग ने बताया कि भूकंप का केंद्र दुमका जिले से 24 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। यही वजह था कि इस ज्यादा असर नहीं देखने को मिला।
सोमवार को हरियाणा में भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके:
हाल के दिनों में देश के अलग अलग जगहों पर कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार को ही रात के करीब 9 बजकर 53 मिनट पर हरियाणा के झज्जर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। यहां भी भूकंप के इन झटकों से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई। मालूम हो कि देश का उत्तरपूर्व राज्य भूकंप को लेकर अति संवेदनशील है। हालांकि झारखंड इससे बाहर है।