दुमका : जिले के जामा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुकीं सीता सोरेन जो शिबू सोरेन की पुत्र वधू हैं, उन्होंने अपने निजी सहायक रह चुके देवाशीष मनोरंजन घोष पर चेक बुक में फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए निकासी करने का आरोप लगाया है। इस बाबत सीता सोरेन ने दुमका नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
तीन बार विधायक रह चुकी हैं सीता सोरेन
सीता सोरेन 2009 से 2024 तक झारखंड के जामा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुकी हैं। हालिया 2024 विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर जामताड़ा सीट से चुनाव लड़ा। इस दौरान उन्होंने देवाशीष घोष को अपना व्यक्तिगत सहायक नियुक्त किया था, जो चुनावी प्रबंधन और वित्तीय लेन-देन का ज़िम्मेदार था।
फर्जी चेक सिग्नेचर से निकाले लाखों रुपये
एफआईआर के अनुसार, चुनाव के बाद जब सीता सोरेन ने खर्चों का हिसाब मांगा, तो देवाशीष लगातार टालता रहा। अंततः जब उन्होंने अपने स्तर पर जांच की, तो पता चला कि चेकबुक से फर्जी हस्ताक्षर कर रकम की निकासी की गई है। इसके बाद उन्होंने बैंक रिकॉर्ड खंगाले तो देखा कि चुनाव के दौरान देवाशीष के खाते में बड़ी मात्रा में लेनदेन हुआ था।
चुनावी फंड का दुरुपयोग: बंगाल से खरीदी कार, जेवरात में निवेश
सीता सोरेन का आरोप है कि देवाशीष ने चुनावी फंड में हेराफेरी कर न सिर्फ बंगाल से एक कार खरीदी, बल्कि बड़ी मात्रा में सोने के जेवरात भी खरीदे। उन्होंने कहा कि यह पैसा पार्टी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए दिया गया था, लेकिन उसका दुरुपयोग कर निजी संपत्ति बनाई गई।
सीता सोरेन की मांग: सख्त कानूनी कार्रवाई हो
सीता सोरेन ने कहा कि देवाशीष ने उनके विश्वास का गलत इस्तेमाल किया और चुनाव में भारी वित्तीय हेराफेरी की, जिसके कारण चुनावी तैयारियों में भी बाधा आई। उन्होंने पुलिस से कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
दुमका पुलिस की कार्रवाई
इस मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने पुष्टि करते हुए कहा कि सीता सोरेन के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।