Home » विधायक जयराम महतो ने ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर की उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग

विधायक जयराम महतो ने ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर की उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग

ग्रामीण विकास मंत्री वंदना दीपिका सिंह पांडेय को पत्र लिखते हुए कहा कि यह घटना प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अमानवीय व्यवहार को उजागर करती है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi: डुमरी प्रखंड के बलथरिया पंचायत के पंचायत सेवक सुखलाल महतो ने डुमरी प्रखंड कार्यालय में कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना के तुरंत पहले उन्होंने एक पत्र लिखा, जिसमें बीडीओ डुमरी एवं तीन अन्य अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का आरोप लगाया।

पंचायत सेवक को गंभीर हालत में पहले डुमरी रेफरल अस्पताल और फिर रिम्स रांची रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

विधायक जयराम महतो ने मंत्री को लिखा पत्र
इस गंभीर मामले को लेकर डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री वंदना दीपिका सिंह पांडेय को पत्र लिखते हुए कहा कि यह घटना प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अमानवीय व्यवहार को उजागर करती है।

पत्र में विधायक ने बताया कि पंचायत सेवक सुखलाल महतो ने आत्महत्या के प्रयास से पहले जो पत्र लिखा उसमें साफ तौर पर बीडीओ डुमरी तथा अन्य तीन अधिकारियों द्वारा मानसिक दबाव बनाए जाने की बात कही गई है।

विधायक की मांग
विधायक ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि—
“प्रखंड, अंचल और पंचायतों में विकास कार्यों की निगरानी के लिए सुशासन जरूरी है, लेकिन एक ईमानदार कर्मी को आत्महत्या जैसे कदम के लिए मजबूर होना इस सिस्टम की विफलता को दर्शाता है।”
उन्होंने आग्रह किया कि इस पूरे प्रकरण की विभागीय स्तर पर निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

Related Articles