RANCHI (JHARKHAND) : ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 08797/08798 दुर्ग-पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन हटिया और रांची के रास्ते चलेगी। इसका शेड्यूल रेलवे ने जारी कर दिया है।
इन ट्रेनों में एसएलआरडी का 1 कोच, जेनरेटर यान का 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 9 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 5 कोच और वातानुकूलित 2-टियर का 1 कोच समेत कुल 21 कोच होंगे।
सोमवार को दुर्ग से प्रस्थान
ट्रेन संख्या 08797 दुर्ग-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 07/07/2025 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/07/2025 तक प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन कुल 4 ट्रिप चलेगी। इस ट्रेन का दुर्ग प्रस्थान 13:15 बजे, राउरकेला आगमन 22:15 बजे प्रस्थान 22:25 बजे, हटिया आगमन 01:15 बजे प्रस्थान 01:20 बजे, रांची आगमन 01:35 बजे प्रस्थान 01:45 बजे, मूरी आगमन 02:48 बजे प्रस्थान 02:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 04:00 बजे प्रस्थान 04:05 बजे एवं पटना आगमन 15:30 बजे होगा।
मंगलवार को पटना से परिचालन
ट्रेन संख्या 08798 पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08/07/2025 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 29/07/2025 तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन भी कुल 4 ट्रिप चलेगी। इस ट्रेन का पटना प्रस्थान 17:15 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 04:55 बजे प्रस्थान 05:00 बजे, मूरी आगमन 06:30 बजे प्रस्थान 06:32 बजे, रांची आगमन 08:10 बजे प्रस्थान 08:15 बजे, हटिया आगमन 08:35 बजे प्रस्थान 08:40 बजे, राउरकेला आगमन 12:40 बजे प्रस्थान 12:50 बजे एवं दुर्ग आगमन 22:35 बजे होगा।