Home » Jamshedpur Durga Puja : महिलाओं की सुरक्षा के लिए पंडालों में तैनात होंगी महिला वॉलिंटियर्स, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Jamshedpur Durga Puja : महिलाओं की सुरक्षा के लिए पंडालों में तैनात होंगी महिला वॉलिंटियर्स, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की बैठक, सहयोग की अपील

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और पुलिस ने दुर्गा पूजा के मद्देनज़र जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने सभी पूजा समितियों और नागरिकों से विधि-व्यवस्था संधारण और सुरक्षित माहौल बनाए रखने में सहयोग की अपील की।बैठक टाउन हॉल, सिदगोड़ा में आयोजित की गई।

इसमें रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। पूजा समितियों की मांगें और प्रशासन का आश्वासनशांति समिति सदस्यों ने बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, महिला आरक्षियों की तैनाती, सड़क मरम्मतीकरण, ट्रैफिक व्यवस्था, ड्रॉप गेट और विसर्जन घाट की सुविधाओं पर चर्चा की।प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि थानावार शांति समिति की बैठक से मिले फीडबैक पर काम किया जा रहा है और समय रहते सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा।

उपायुक्त की अपील

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि प्रशासन त्योहार में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सतर्क है।

उन्होंने कहा

* विसर्जन रूट का पालन करें और स्थानीय थाना के साथ समन्वय बनाए रखें।

* पंडालों में जनरेटर और माइकिंग सिस्टम दुरुस्त हों।

* बाहर पार्किंग स्थल पहले से चिन्हित किए जाएं।

* सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच अनिवार्य है।

* किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसपी का संदेश

वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पूजा समितियों से महिला वॉलंटियर रखने और सभी पंडालों को बिजली एवं अग्निशमन विभाग से NOC लेने की हिदायत दी।

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ को लेकर उन्होंने सभी से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध सूचना की सत्यता थाना या प्रशासनिक पदाधिकारी से जांचने की अपील की।

सुरक्षा के विशेष प्रावधान

* पंडालों में क्षमता से अधिक भीड़ न हो।

* प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग हों।

* पंडालों और मेला परिसर में सीसीटीवी व मॉनिटरिंग की व्यवस्था हो।

* वॉलंटियर की सूची थाना को उपलब्ध कराई जाए।

* खोया-पाया अनाउंसमेंट और फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा हो।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फीकार अंसारी, अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, एसडीओ धालभूम चंद्रजीत सिंह समेत तमाम अधिकारी व सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Read also – Jamshedpur News : जमशेदपुर में जमीन विवाद में हत्या के केस में छह नामजद, फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी

Related Articles