Home » IPL 2025: गौतम गंभीर की जगह अब ड्वेन ब्रावो होंगे KKR के मेंटर

IPL 2025: गौतम गंभीर की जगह अब ड्वेन ब्रावो होंगे KKR के मेंटर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी ब्रावो का राइवल IPL फ्रैंचाइजी में मेंटर के रूप में शामिल होने से CSK के फैंस भी काफी हैरान हुए हैं। वहीं केकेआर की ओर से यह बयान आया है कि डीजे ब्रावो का KKR से साथ जुड़ना वाकई रोमांचक है।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले ड्वेन ब्रावो को फ्रैंचाइज़ के लिए नया मेंटर नियुक्त करने की घोषणा की है। KKR और गौतम गंभीर के फैंस के लिए यह काफी शॉकिंग न्यूज़ भी है।

खेल से संन्यास के कुछ घंटे बाद ही बने केकेआर के मेंटर

टी20 फॉर्मेट के दिग्गज ब्रावो ने चोट के कारण कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 सीजन के खराब समापन के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। खिलाड़ी के तौर पर खेल से संन्यास लेने की घोषणा करने के कुछ ही घंटों बाद, ब्रावो ने गौतम गंभीर की जगह KKR के नए मेंटर चुने गए।

KKR ने की यह घोषणा

KKR के CEO वेंकी मैसूर ने इसपर बात करते हुए कहा- “डीजे ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना वाकई रोमांचक है। जीतने की उनकी प्रबल इच्छा, उनके अनुभव और ज्ञान के साथ, हमारी टीम और हमारे सभी खिलाड़ियों की बहुत मदद करेगी। हमें इस बात की भी खुशी है कि वह CPL, MLC और ILT20 सहित दुनिया भर में हमारी सभी फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ेंगे।” चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी ब्रावो का राइवल IPL फ्रैंचाइजी में मेंटर के रूप में शामिल होना, CSK के फैंस को भी हैरान किया है।

डीजे ब्रावो ने दिखाया उत्साह

ब्रावो ने अपने करियर में एक नया अध्याय शुरू करने के बारे में अपनी एक्साइटमेंट बताई, उन्होंने कहा, “मैंने CPL में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ 10 साल बिताए हैं। मैंने अलग-अलग लीग में उनके लिए और उनके खिलाफ खेला है, और मैं वास्तव में उनके काम करने के तरीके का काफी सम्मान करता हूं। “लीग के ओनर खेल के पैशनेट हैं, और प्रोफेशनल हैं, और यहाँ का माहौल परिवार की तरह हैं यह मेरे लिए एकदम सही जगह है क्योंकि मैं अब खिलाड़ी से मेंटर बना हूँ और आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को कोचिंग देकर आगे बढ़ रहा हूं।”

Related Articles