Jamshedpur : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध खनिज परिवहन, भंडारण और उत्खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़ा अभियान चलाया जा रहा है। खनन टास्क फोर्स की टीम ने लगातार क्षेत्रों में छापेमारी और जांच अभियान तेज कर दिया है।
इसी क्रम में खनन विभाग की ओर से बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जो बिना वैध परिवहन चालान के बालू ले जा रहे थे। दोनों ट्रैक्टरों को विधिसम्मत कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।
इसके अलावा धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कोकपाड़ा चेकनाका पर एक हाइवा (वाहन संख्या JH05CK-6500) की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि चालान में दर्ज मात्रा से अधिक बालू लोड किया गया है, जो स्पष्ट रूप से ओवरलोडिंग की श्रेणी में आता है। अतः उक्त हाइवा को भी जब्त कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु धालभूमगढ़ थाना को सौंपा गया है। प्रशासन द्वारा जारी इस प्रकार की सतत कार्रवाई का उद्देश्य अवैध खनिज कारोबार पर प्रभावी रोक लगाना है ताकि खनिज संपदा का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
Read also Jamshedpur Pipeline Burst : मानगो में फ्लाईओवर निर्माण के दौरान फटा पेयजल पाइप, जलापूर्ति ठप