Home » ED Action in Jhajkhand : Sahibgunj DC, विनोद सिंह और सांसद धीरज साहू को ED बुलाकर कर रही है पूछताछ, BMW से लेकर अवैध खनन को लेकर सवाल-जवाब

ED Action in Jhajkhand : Sahibgunj DC, विनोद सिंह और सांसद धीरज साहू को ED बुलाकर कर रही है पूछताछ, BMW से लेकर अवैध खनन को लेकर सवाल-जवाब

by The Photon News Desk
ED Action in Jhajkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: ED Action in Jhajkhand: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से लगातार झारखंड में ED ऑफिस में हलचल काफी बढ़ी हुई है। एक ओर जहां हेमंत सोरेन को ED ने रिमांड पर ले रखा है, वहीं, Sahibgunj DC, विनोद सिंह और कांगेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ED के ऑफिस पहुंचे हैं। इन लोगों से तीन अलग-अलग मामलों में पूछताछ की जा रही है। इन सभी मामलों के तार कहीं न कहीं हेमंत सोरेन से जुड़े हुए हैं।

सांसद धीरज साहू को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थिति आवास पर मिले BMW से संबधित सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, आर्किटेक्ट विनोद सिंह से अधिकारियों के ट्रासंफर-पोस्टिंग और हेमंत सोरेन के साथ चैट मामले में सवाल किए जाएंगे। इसके अलावा साहिबगंज के डीसी ने अवैध खनन को लेकर पूछताछ की जाएगी।

ED Action in Jhajkhand: विनोद सिंह और हेमंत सोरेन को आमने-सामने बैठा हुई पूछताछ

आर्किटेक्टविनोद सिंह से ईडी ने शुक्रवार को भी पूछताछ की थी। इस दौरान चैट मामले में हेमंत सोरेन और विनोद सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। चैट के मामले में विनोद सिंह ने कुछ भी नहीं कहा। फिर उन्होंने कहा कि सभी चैट उनके ही हैं, जो मैसेज उन्होंने हेमंत सोरेन को भेजे थे। मालूम हो कि विनोद सिंह के मोबाइल से 100 जीबी से अधिक डेटा मिला है।

ED Action in Jhajkhand: धीरज साहू से BMW कार मामले में की जाएगी पूछताछ

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर पर मिली BMW कार के बारे में पूछताछ की जाएगी। क्योंकि जांच में ईडी को पता चला था कि जब्त कार हेमंत सोरेन की नहीं है। इस कार का रजिस्ट्रेशन धीरज साहू के मानेसर स्थित घर के एड्रेस पर रजिस्टर्ड है।

ED Action in Jhajkhand: साहिबगंज के डीसी ने अवैध खनन को लेकर होगी पूछताछ

जानकारी के अनुसार साहिबगंज के डीसी को अवैध खनन से जुड़े मामल में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, अवैध् खनन के तार हेमंत सोरेन से भी जुड़े हुए हैं। इसलिए सभी लोगों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाने की बात कही जा रही है।

READ ALSO : शाहरुख के बेटे आर्यन खान केस से चर्चा में आए समीर, अब उनके खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस, जानिए क्या है मामला

Related Articles