Home » ED Raid : आयुष्मान योजना के जिला कोऑर्डिनेटर के घर से ईडी को मिले साढ़े 16 लाख रुपए

ED Raid : आयुष्मान योजना के जिला कोऑर्डिनेटर के घर से ईडी को मिले साढ़े 16 लाख रुपए

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस के घर से मिले 2 लाख

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड में आयुष्मान भारत योजना घोटाले की छापेमारी में ईडी को कल 20 लाख रुपए मिले हैं। योजना के जिला कोऑर्डिनेटर आशीष रंजन के मोरहाबादी स्थित घर से साढ़े 16 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। जबकि, जमशेदपुर में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव रहे गुड्डू सिंह के घर से दो लाख रुपए मिले हैं। इसके अलावा ईडी ने फ्लैट और जमीन से संबंधित संपत्ति के दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल आदि जब्त किए हैं। अब ईडी के अधिकारियों का कहना है कि वह आयुष्मान योजना के जिला कोऑर्डिनेटर आशीष रंजन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव गुड्डू सिंह से पूछताछ की करेगी। इन दोनों को बाकायदा नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा, टीपीए के अधिकारी पूर्व निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, वैभव राय, हजारीबाग स्थित सदर अस्पताल के संचालक, गुमला के आयुष्मान योजना के कोऑर्डिनेटर शंकर चौधरी आदि से भी पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि ईडी की टीम ने आयुष्मान योजना घोटाले को लेकर झारखंड के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 21 ठिकानों पर छापामारी की थी। झारखंड में रांची के अलावा गुमला, हजारीबाग, जमशेदपुर और बोकारो में छापामारी की गई थी। केस के गवाहों को जेल भेजने से भड़की ईडी राजधानी रांची के कांके अंचल क्षेत्र में 5.37 एकड़ जमीन के कथित घोटाले को लेकर कांके थाना में 19 मार्च को केस दर्ज किया गया था। इस मामले में केस दर्ज कर उमेश टोप्पो, कंप्यूटर ऑपरेटर उमेश जायसवाल, कांके अंचल कार्यालय में तैनात रहे प्रवीण जायसवाल और शाहरुख खान को जेल भेजा गया था। इससे ईडी भड़क गई है। उसका कहना है कि यह उसके गवाह हैं। गवाहों को कैसे जेल भेजा गया। इसके लिए ईडी के अधिकारियों ने पुलिस को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। इस तरह झारखंड में अब ईडी और झारखंड पुलिस आमने-सामने हैं।

Read also – Jamshedpur Ramnavmi : बंद रहेंगी शराब की दुकानें, 9 सुपर जोन बना कर तैनात किए गए 251 मजिस्ट्रेट

Related Articles