चाईबासा : झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के चाईबासा स्थित अमलाटोला आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। यही नहीं, ईडी द्वारा मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबी माने जाने वाले बिजनेस पार्टनर वेदांत खिरवाल के चाईबासा सदर बाज़ार तंबाकूपट्टी स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पेयजल स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन के सरकारी योजना में बड़ा घोटाला हुआ है।
सरकारी योजना के क्रियान्वयन में किए गए अनियमितताओं को लेकर ईडी की यह छापेमारी की जा रही है। मालूम रहे कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर हेमंत सरकार की पहली कड़ी में पेयजल स्वच्छता मंत्री थे। पेयजल को लेकर चल रही सरकारी योजनाओं में कई तरह की अनियमितताओं का मामला उजागर होता रहा है। अब इस मामले में ईडी ने जांच शुरू कर दी है।

जांच को लेकर ईडी की टीम चाईबासा रविवार की रात 2.30 बजे पहुंच गई थी। सोमवार सुबह ही चाईबासा स्थित मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके भाई ठेकेदार विनय कुमार ठाकुर घर पहुंच गई थी। इसके बाद ईडी की टीम ने मंत्री के घर पर छापेमारी शुरू कर दी। ईडी के टीम ने मंत्री के भाई विनय ठाकुर से पूछताछ करने के बाद ईडी ने मंत्री मिथिलेश के करीबी माने जाने वाले बिजनेस पार्टनर वेदांत खिरवाल के घर पर भी दबिश दी है। यहां भी ईडी छापेमारी कर रही है। यहां उनके गोदाम की भी तलाशी ली जा रही हैं। इस दौरान ईडी ने दोनों घर पर मौजूद लोगों के पहले तो सभी फोन जब्त कर लिए, इसके बाद छापेमारी शुरू की।

बताया जा रहा है की कुल चार गाड़ियों में आठ-आठ की टीम में ईडी की टीम दो ठिकानों में चाईबासा में छापेमारी कर रही है। मंत्री के घर और करीबी के ठिकानों में चल रही छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी की खबर सुनकर मंत्री के करीबी और सहयोगी अपने घर से फरार हो गए हैं। मंत्री मिथिलेश पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया है।

IAS मनीष रंजन के ठिकानों पर भी छापा
बताया जा रहा है कि सोमवार को ईडी झारखंड में 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसमें आईएएस मनीष रंजन भी शामिल हैं। मनीष रंजन के अलावा उनके करीबी के ठिकानों पर भी ईडी की टीम तलाशी ले रही है।

जमशेदपुर में ईडी की छापेमारी, दस्तावेजों की गहन जांच कर रही टीम
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिरसानगर स्थित विजया गार्डेन के डुप्लेक्स नंबर 214 और 215 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सेवानिवृत मुख्य अभियंता रघुनंदन प्रसाद शर्मा के निवास पर की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने आज सुबह से झारखंड के कई जिलों में छापेमारी शुरू की है, और इसी क्रम में जमशेदपुर पहुंचकर विजया गार्डेन के इस डुप्लेक्स में भी छापा मारा गया है। ईडी की करीब 7 से 8 अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई में शामिल है।
दस्तावेजों की गहन छानबीन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम घर में मौजूद सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। अधिकारी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की पड़ताल कर रहे हैं, जिनमें घर में रखे कंप्यूटर और अन्य कागजात शामिल हैं। फिलहाल, यह छापेमारी जारी है और दस्तावेजों की गहन छानबीन की जा रही है।
Read Also- ED की झारखंड में चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला