नई दिल्ली: ब्रिटिश पॉप स्टार एड शीरन इन दिनों अपने ‘मैथमेटिक्स टूर’ के तहत भारत में हैं। हाल ही में उन्होंने चेन्नई में मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान के साथ मंच साझा किया और ‘शेप ऑफ यू’ तथा ‘उर्वशी’ गानों का मिश्रण प्रस्तुत किया। उनके इस परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट पर किया सरप्राइज परफॉर्मेंस
रविवार को एड शीरन बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने चर्च स्ट्रीट पर अचानक एक सरप्राइज स्ट्रीट परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया। वह माइक और गिटार लेकर गाना गाने लगे, जिसे देखने के लिए वहां भारी संख्या में प्रशंसक इकट्ठा हो गए। कुछ ही देर में वहां भीड़ इतनी बढ़ गई कि स्थानीय पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
बिना अनुमति के परफॉर्मेंस पर पुलिस ने रोका
बेंगलुरु पुलिस ने एड शीरन को बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर परफॉर्म करने से रोक दिया। पुलिसकर्मियों ने उनसे वहां से जाने को कहा और उनका माइक और गिटार हटवा दिया। इस दौरान एड शीरन ने भीड़ से कहा, ‘हमारे पास यहां रहने की अनुमति है, लेकिन पुलिस इसे बंद कर रही है।’
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एड शीरन गाना गा रहे हैं, तभी पुलिस वहां पहुंचती है और उन्हें परफॉर्मेंस रोकने के लिए कहती है।
बेंगलुरु में आज होगा एड शीरन का बड़ा कॉन्सर्ट
एड शीरन रविवार को मदवारा में NICE ग्राउंड्स में अपने ‘मैथमेटिक्स टूर’ के तहत परफॉर्म करेंगे। यह कॉन्सर्ट शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा, जिसमें हजारों प्रशंसकों के शामिल होने की उम्मीद है।
‘शेप ऑफ यू’ से लेकर ‘बैड हैबिट्स’ तक गाएंगे एड शीरन
एड शीरन इस टूर में अपने चार्ट-टॉपिंग गानों जैसे ‘शेप ऑफ यू’, ‘परफेक्ट’, ‘कैसल ऑन द हिल’, ‘बैड हैबिट्स’ और ‘थिंकिंग आउट लाउड’ को परफॉर्म करेंगे। उनका गाना ‘शेप ऑफ यू’ दुनियाभर में जबरदस्त हिट हुआ था, जिसकी वजह से एड शीरन के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं।
बेंगलुरु में उनके इस बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट को लेकर जबरदस्त उत्साह है और प्रशंसक इस यादगार संगीतमय सफर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।