Home » जमशेदपुर शिक्षा विभाग को मिला 87 करोड़ का बजट, स्कूलों में कम्प्यूटर लैब समेत कई योजनाएं होंगी शुरू

जमशेदपुर शिक्षा विभाग को मिला 87 करोड़ का बजट, स्कूलों में कम्प्यूटर लैब समेत कई योजनाएं होंगी शुरू

by Rakesh Pandey
Education Department Budget
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Education Department Budget: जिले के सरकारी स्कूलाें में पढ़ने वाले बच्चाें काे इस बार कई नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं। जिला कार्यालय की ओर से इसके लिए भेजे प्रस्ताव काे सरकार की ओर से स्वीकृत किया गया है। हालांकि इस बार जिलाें के लिए जाे बजट बना कर भेजा गया था उसकी आधी राशि ही वित्त विभाग ने स्वीकृत किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम शिक्षा विभाग की ओर से कुल 170 कराेड़ के बजट का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन सिर्फ 87 कराेड़ रुपए ही इस बार जिले काे मिला है। इसमें 20 कराेड़ से अधिक की राशि पारा शिक्षकाेें के वेतन पर खर्च हाे जाएगी। जबकि साढ़े पांच कराेड़ की राशि शिक्षकाें काे अनुदान देने पर खर्च हाेगा। इस बार विभाग की ओर से कई नए प्राेजेक्ट के लिए राशि मांगी गयी थी। लेकिन इसके लिए राशि नहीं मिल सकी है।

Education Department Budget: 28 नए स्कूलाें में खुलेगा आसीटी लैब

इस बजट में विभाग की ओर से इस जिले के 44 स्कूलाें में कंप्यूटर लैब खाेलने के लिए राशि की मांग की गयी थी। लेकिन सिर्फ 28 के लिए ही राशि मिली है। अभी तक जिले के 150 स्कूलाें में कंप्यूटर लैब खुल चुका है। वहीं नए स्कूलाें में इसके खुलने के बाद लैब की संख्या बढ़कर 178 हाे जाएगी। हर लैब पर 7 से 8 लाख रुपए खर्च हाेंगे। इसका उद्देश्य बच्चाें काे कंप्यूटर शिक्षा देना है।

Education Department Budget: 10 नए स्कूलाें में शुरू हाेगी वाेकेशनल की पढ़ाई

अभी जिले के 19 सरकारी स्कूलाें में वाेकेशन सब्जेक्ट की पढ़ाई हाेती है। इस बार करीब 10 नए स्कूलाें में इसकी पढ़ाई शुरू हाेगी। इसमें कुछ कस्तूरबा विद्यालयाे काे भी शामिल किया जाएगा। स्कूलाें का चयन इसी महीने कर लिया जाएगा। हालांकि विभाग की ओर से 50 स्कूलाें में वाेकेशन की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया था।

Education Department Budget: हर स्कूल में एक्टिव हाेगा इकाे क्लब

जिले के सभी सरकारी स्कूलाें में गठीत इकाे क्लब काे फिर से एक्टिव किया जाएगा। तीन साल बाद इसके लिए एक कराेड़ पांच लाख की राशि स्वीकृत की गयी है। इसके तहत प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय काे 3500, मवि काे 10 हजार व हाईस्कूल तथा प्लस टू उवि काे 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस राशि से स्कूल में किचेन गार्ड, प्लांटेशन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम काे विकित करने पर खर्च किया जाएगा।

Education Department Budget: यह भी हाेगा

-एनईपी के तहत शिक्षकाें काे प्रशिक्षक दिया जाएगा

– छात्राें काे शैक्षणिक टूर कराया जाएगा

– सभी स्कूलाें के लाईब्रेरी में नई किताबाें की खरीद हाेगी

– स्कूलाें में क्रिएटीव एक्टिविटी आयाेजित किया जाएगा

– स्कूलाें के प्रयाेगशाल काे विकसित किया जाएगा

– स्कूलाें की आधारभूत संरचना विकसित किया जाएगा

 

Read also:- जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट जारी, 9 जून को आएगा रिजल्ट

Related Articles