Home » B.Ed. Admission: ओपन काउंसलिंग के जरिए भरी जाएगी झारखंड के बीएड कॉलेजों में रिक्त 2288 सीटें

B.Ed. Admission: ओपन काउंसलिंग के जरिए भरी जाएगी झारखंड के बीएड कॉलेजों में रिक्त 2288 सीटें

by The Photon News Desk
B.Ed. Admission
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/B.Ed. Admission : राज्य के बीएड कालेजों में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए रिक्त सीटों पर नामांकन को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके तहत अब विश्वविद्यालय स्तर पर रिक्त सीटों को ओपन काउंसलिंग के जरिए भरा जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में B.Ed. Admission रिक्त सीटों को भरने हेतु दिए गए मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के मेरिट लिस्ट में से जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन करा लिया है,

उन्हें छोड़कर शेष अभ्यर्थियों के मेरिट लिस्ट को वेटिंग लिस्ट मानते हुए एडमिशन लिया जाय। विभाग ने इसमें आरक्षण नियमों का पालन करने को भी कहा है। एडमिशन के लिए राज्य स्तरीय प्रमुख समाचार पत्रों के सभी संस्करणों में विश्वविद्यालय द्वारा ओपन काउंसलिंग से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित कर अभ्यर्थियों को इसकी सूचना देने को कहा गया है।

इसके बाद 07 दिनों के अंदर अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार संबंधित बीएड महाविद्यालय में आवेदन सीएमएल रैंकिंग के साथ समर्पित करेंगे। इसके आधार पर प्रत्येक B.Ed. Admission बीएड कालेज मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन सूची निर्गत करते हुए इसके आधार पर अगले एक सप्ताह में नामांकन  लेंगे।

B.Ed. Admission में गड़बड़ी पर विश्वविद्यालय के अधिकारी व प्रिंसिपल होंगे दोषी:

उपर्युक्त नामांकन के बाद भी यदि किसी अभ्यर्थी का नामांकन अपने इच्छानुसार संस्थान में नहीं हो पाता है और किसी अन्य महाविद्यालय में सीट रिक्त है, तो वह एक सप्ताह के अंदर किसी भी महाविद्यालय में नामांकन करा सकता है। विभाग ने कहा है कि किसी स्तर पर गडबडी पाये जाने पर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि एवं संबंधित बीएड महाविद्यालय के प्राचार्य / प्राचार्या दोषी माने जायेंगे।

B.Ed. Admission : पूरे राज्य के कॉलेजों में 2288 सीट है रिक्त

विदित हो कि झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद, राँची के द्वारा आयोजित पांचवी काउंसलिंग के बाद राज्य के बीएड कॉलेजों में लगभग 2288 सीटे रिक्त रह गई हैं। जिन्हें इस प्रक्रिया के तहत भरा जाएगा।

READ ALSO : सिदगोड़ा प्रोफेशनल कॉलेज भवन में शिफ्ट होगा एमजीएम अस्पताल

Related Articles