Home » CAT 2024: कैट के लिए 1 अगस्त से शुरू हाेगी आवेदन की प्रक्रिया

CAT 2024: कैट के लिए 1 अगस्त से शुरू हाेगी आवेदन की प्रक्रिया

by Rakesh Pandey
मॉक टेस्ट की लिंक एक्टिव
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: CAT 2024 :  देश के विभिन्न भारतीय प्रबंधन‎ संस्थान (आईआईएम) में नामांकन ‎के लिए ली जाने वाली कॉमन ‎एडमिशन टेस्ट, कैट 2024 की ‎परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 ‎अगस्त से शुरू होगी। इससे संबंधित ‎नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ‎इसके माध्यम से आईआईएम अहमदाबाद ‎सहित देशभर के सभी आईआईएम के ‎विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोगाम में ‎नामांकन लिया जाएगा। कैट 2024 के ‎लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 ‎सितंबर निर्धारित है। वहीं इसकी परीक्षा 24‎ नवंबर को होगी। जो तीन सत्रों में‎ कंप्यूटर आधारित होगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 5 ‎नवंबर से 24 नवंबर तक एडमिट ‎कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदन से ‎संबंधित ज्यादा जानकारी कैट के ‎वेबसाइट iimcat.ac.in से प्राप्त कर सकेंगे।‎

CAT  2024 :   जमशेदपुर समेत 170 शहराें में बनेगा केंद्र

परीक्षा ‎का रिजल्ट जनवरी 2025 के दूसरे ‎सप्ताह में जारी किया जाएगा। कैट का‎ आयोजन लगभग 170 शहरों में ‎स्थित परीक्षा केंद्रों मंे किया जाएगा। ‎अभ्यर्थियों को उनकी प्राथमिकता के ‎अनुसार किन्हीं पांच केंद्रों का चयन ‎करने का विकल्प दिया जाएगा।

CAT  2024 :    रजिस्ट्रेशन शुल्क में हुई बढ़ाेत्तरी:

इस ‎साल भी कैट के रजिस्ट्रेशन शुल्क में ‎बढ़ोतरी की गई है। जिसमें अनुसूचित ‎जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ‎दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ‎रजिस्ट्रेशन शुल्क 1250 रुपए है। वहीं‎ अन्य सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के‎ लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 2500 रुपए ‎निर्धारित है। वहीं पिछले साल‎ अनुसूचित जाति, अनुसूचित‎ जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के ‎उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क ‎1200 रुपए और अन्य सभी श्रेणी के ‎उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क‎ 2400 रुपए निर्धारित था।

Related Articles