Home » सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ी

सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर:CUET-UG 2024: सेंट्रल सहित कई स्टेट यूनिवर्सिटी के अंडर ‎ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला के लिए आयोजित होने‎ वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण में‎ है। पहले 26 ‎मार्च की अंतिम तिथि थी, लेकिन एनटीए ने (सीयूईटी-यूजी) के लिए आवेदन की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है।

यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के अनुरोध पर आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की समयसीमा 31 मार्च रात 9:50 बजे तक बढ़ाई गई है। परीक्षा 15 मई से 31 मई तक होगी। बीते साल सीयूईटी-यूजी के लिए करीब 14.9 लाख ने पंजीकरण कराया था। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाना होगा।

CUET-UG 2024: इस बार सीयूईटी में हुए कई बदलाव

इस साल सीयूईटी में कुछ‎ अहम बदलाव किए गए हैं। छात्र अब दस की‎ जगह छह पेपर ही ऑप्ट कर पाएंगे। वहीं मैथ्स, ‎अप्लाइड मैथ्स, अकाउंटेंसी, फिजिक्स, ‎कैमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, सीएस/आईपी व जनरल ‎टेस्ट की समयावधि को अब एक घंटे का कर‎दिया गया है। वहीं अन्य विषयों के पेपर 45 ‎मिनट के ही रहेंगे। जनरल टेस्ट के पेपर में 60 में‎से 50 और विषयों के पेपर में 50 में से 40‎ सवाल हल करने होंगे।

परीक्षा में मल्टीपल चॉइस‎ क्वेश्चन ही पूछे जाएंगे। 12वीं पास और 12वीं‎की परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठने ‎के लिए पात्र होंगे। परीक्षा 15 से 31 मई तक ‎अलग-अलग स्लॉट में आयोजित की जाएगी।‎परीक्षा की जिममेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को‎ सौंपी गई है।‎

CUET-UG 2024: केयू व महिला विवि‎ में सीयूईटी के साथ ही चांसलर पाेर्टल के जरिए हाेगा प्रवेश

काेल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) ने सत्र‎2024-25 में भी सभी कोर्सेस में ‎सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन दिए ‎जाएंगे। सीयूईटी के बाद सीट खाली‎ रहती है तो चांसलर पाेर्टल के जरिए अावेदन करने वाले छात्राें काे मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। यही प्रक्रिया जमशेदपुर महिला विवि भी अपनाएगा।

ऐसे में जाे छात्र इन दाेनाें विवि में दाखिला लेना चाहते हैं वे सीयूईटी यूजी के लिए अावेदन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया अभी चल रही है। विदित हाे कि पिछले साल भी इन दाेनाें विवि में इसी प्रक्रिया के तहत दाखिला लिया गया था।

CUET-UG 2024: दो नए विषय फैशन स्टडीज और‎टूरिज्म जोड़े, कर सकते हैं आवेदन‎

एनटीए ने इस साल फैशन स्टडीज तथा टूरिज्म जैसे स्किल‎‎ सब्जेक्ट्स को‎‎ सीयूईटी-यूजी‎‎ शामिल किया है। ‎‎जिन विद्यार्थियों ने‎‎ अब तक सीयूईटी‎‎ यूजी का ऑनलाइन ‎आवेदन नहीं किया है तथा जो विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर‎ चुके हैं वे सभी फैशन स्टडीज तथा टूरिज्म विषयों को चुन‎ सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को इन‎ विषयों को चुनने के लिए अतिरिक्त फीस देनी होगी।‎

CUET-UG 2024: परीक्षा के लिए 4 शहर चुनने होंगे

फॉर्म फिलिंग के दौरान छात्रों को परीक्षा शहर के चार ‎विकल्प चुनने होंगे। एनटीए की कोशिश रहेगी कि ‎छात्रों की प्रिफरेंस के अनुसार ही परीक्षा शहर अलॉट ‎हो सके। शहर अलॉट करते समय पेपर पेन मोड और‎ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का विकल्प को भी देखा जाएगा।‎

Read also:- JNU Election 2024: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट का जलवा, ABVP की जीत की उम्मीदों पर फिरा पानी

Related Articles