Home » ICSE दसवीं में डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ के केशव बने स्टेट Topper

ICSE दसवीं में डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ के केशव बने स्टेट Topper

by Rakesh Pandey
ICSE Class 10th Results
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद/ICSE Class 10th Results:  काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने सोमवार को दसवीं (आइसीएसई) और 12वीं (आइएससी) का परिणाम जारी कर दिया। 10वीं में डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ धनबाद के केशव मित्तल ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं धनबाद का नाम रोशन किया।

लोयला स्कूल तालडांगा के प्रतीक कुमार अग्रवाल ने 99 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरा और डिनोबिली स्कूल कोराडीह के यशराज खत्री ने 98.8 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं के टाप-5 में तीन लड़के और दो लड़कियां हैं। चौथे स्थान पर कार्मल स्कूल की छात्रा कुमारी वैष्णवी ने 98.6 और इसी स्कूल की जाह्नवी ने 98.4 प्रतिशत के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।
————————
1- केशव मित्तल, डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ : 99.6
2- प्रतीक कुमार अग्रवाल, लोयला स्कूल तालडांगा : 99
3- यशराज खत्री, डिनोबिली स्कूल कोराडीह : 98.8
4- कुमारी वैष्णवी, कार्मल स्कूल धनबाद : 98.6
5- जाह्नवी, कार्मल स्कूल धनबाद : 98.4
6- रितजा दत्ता, कार्मल स्कूल डिगवाडीह : 98.2
6- श्रीयम कुमारी, कार्मल स्कूल डिगवाडीह : 98.2
6- अरित्र तायरी, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 98.2
7- अंजना राय, कार्मल स्कूल धनबाद : 98
7- अर्पिता चौबे, डिनोबिली स्कूल मुगमा : 98
7- दिशा खेरा, डिनोबिली स्कूल मुगमा : 98
7- हर्ष अग्रवाल, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 98
7- रिशित शर्मा, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 98
7- प्रांकुर पारिजात, डिनोबिली स्कूल सिंदरी : 98
8- शांतनु चंद्रा, डिनोबिली स्कूल कोराडीह : 97.8
8- आरुषि, कार्मल स्कूल धनबाद : 97.8
9- स्वारीत कुमार, डिनोबिली स्कूल कोराडीह : 97.6
10- धृति गुप्ता, डिनोबिली स्कूल कोराडीह : 97.4
10- नमन कुमार सिंह, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 97.4

 

READ ALSO : CISCE Result 2024: 10वीं के 99.47 व 12वीं के 98.19 प्रतिशत रहा रिजल्ट, जमशेदपुर के प्रियांशु व धनबाद के केशव संयुक्त रूप से स्टेट टाॅपर

Related Articles