Home » XLRI : किताबें होती हैं मनुष्य की सच्ची दोस्त, लाइब्रेरी में समय जरूर बिताएं: रवि शंकर शुक्ला

XLRI : किताबें होती हैं मनुष्य की सच्ची दोस्त, लाइब्रेरी में समय जरूर बिताएं: रवि शंकर शुक्ला

by Rakesh Pandey
 National Library Day Celebration
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : National Library Day Celebration : शहर स्थित जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआई) में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खरसांवा जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला शामिल हुए। उन्होंने एक्सएलआरआई के सर जहांगीर गांधी लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पद्मश्री डॉ एसआर रंगनाथन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की। इस अवसर पर उन्होंने अपने जीवन में लाइब्रेरी के महत्व को बताया।

बताया कि उन्होंने कि छात्र जीवन में अधिक समय लाइब्रेरी में बिताया। इससे नियमित रूप से पढ़ने की आदत विकसित होती है। उन्होंने लाइब्रेरी में सिर्फ विषयों से संबंधित किताबें ही नहीं, बल्कि कई लाइट मूड की किताबें भी रखने की सलाह दी। साथ ही कहा कि किताबें मनुष्य की सच्ची दोस्त होती हैं। हर किसी को लाइब्रेरी में जरूर समय व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने सभी को जिला पुस्तकालय भ्रमण का भी आमंत्रण दिया।

इस अवसर पर एक्सलर्स ने उनसे कई सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने जवाब दिया। इस दौरान पिछले सात अगस्त को आयोजित क्विज के सभी विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने एक्सएलआरआई की नयी लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पूर्व एक्सएलआरआई के निदेशक फादर एस जॉर्ज, प्रो गिरिधर रामाचंद्रन, लाइब्रेरी इंचार्ज डीटी एडविन ने उनका स्वागत किया।

 National Library Day Celebration : यूट्यूब लर्निंग किताब का स्थान कोई नहीं ले सकती : निदेशक

समारोह में एक्सएलआरआई के निदेशक फादर एस जॉर्ज ने कहा कि आज के दौर में यूट्यूब पर पढ़ाई हो रही है, ऑनलाइन क्लास हो रही है। यह कोविड के दौर में काफी महत्वपूर्ण हो गया था। लेकिन किताब का स्थान कोई नहीं ले सकता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान की मंजिल का स्रोत है। इस अवसर पर लाइब्रेरी के सभी स्टाफ के बीच उपहार वितरण भी किया गया।

Read Also-Aap Leader Manish Sisodia : मनीष सिसोदिया आज से शुरू करेंगे पैदल मार्च, आम जनता से साझा करेंगे समस्या

Related Articles