एजुकेशन डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का ऑफिस जल्द ही दुबई (UAE CBSE) में खोला जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध मे अबू धाबी में एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की। पीएम यहां ‘अहलान मोदी’ इवेंट के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दुबई में पढ़ने वाले 1.5 लाख से ज्यादा भारतीय छात्रों के लिए कई तरह के इंतजाम किए जाएंगे।
क्या कहा पीएम ने
पीएम मोदी ने इवेंट के दौरान कहा कि यूएई के स्कूलों में डेढ़ लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि मास्टर्स कोर्स के लिए पिछले महीने यहां आईआईटी दिल्ली का कैंपस खुला है और अब कुछ ही दिनों में सीबीएसई का ऑफिस भी खोला जाएगा। ये संस्थान यहां की इंडियन कम्युनिटी को बेस्ट एजुकेशन देने में मदद करेंगे।
भारत के लोगों को मिलेगी मदद (UAE CBSE)
सीबीएसई बोर्ड भारत के सबसे बड़े बोर्ड में से एक है। केंद्रीय बोर्ड होने की वजह से इससे संबद्ध स्कूल देशभर में हैं। सिर्फ यही नहीं, कई विदेशों में भी सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल खोले गए हैं। इससे वहां बसे भारतीयों को काफी मदद मिल जाती है। उनके बच्चों की पढ़ाई का लॉस होने से बच जाता है। उन्हें अपने देश जैसी पढ़ाई, सिलेबस, किताबें और माहौल विदेश में भी मिल जाता है। इससे वापस भारत आने पर किसी भी स्कूल में एडमिशन लेना भी आसान हो जाता है।
2022 में खुला आईआईटी दिल्ली का कैंपस
पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में आईआईटी दिल्ली के कैंपस खोलने के लिए दोनों देशों के बीच फरवरी 2022 में सहमति बनी थी। यह परियोजना, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी-डी) और अबू धाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग के बीच एक संयुक्त सहयोग है। इससे अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी, रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच साझेदारी आगे बढ़ेगी। पहला कोर्स मास्टर्स इन एनर्जी ट्रांजिशन एंड सस्टेनेबिलिटी इस जनवरी में शुरू हुआ। सितंबर से इस कैंपस में यूजी सहित कई अन्य कोर्स भी शुरू होंगे।
विदेश में हैं लाखों भारतीय छात्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में बताया कि यूएई के स्कूलों में डेढ़ लाख से भी ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। वहां स्थित आईआईटी दिल्ली कैंपस में मास्टर्स कोर्स जनवरी, 2024 में ही शुरू हो गया था। अब वहां सीबीएसई बोर्ड का कैंपस खुल जाने से भारतीयों को बेस्ट एजुकेशन हासिल करने में मदद मिलेगी। सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर विदेशों में खुले उनके स्कूलों की पूरी जानकारी दी गई है। उसके मुताबिक, विदेशों में 240 सीबीएसई बोर्ड स्कूल हैं। उन्होंने कहा, मुझे प्रधानमंत्री का पद संभालने के कुछ ही समय बाद 2015 में यूएई की अपनी पहली यात्रा अच्छी तरह याद है।
यह तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूएई यात्रा थी। मुझे याद है कि क्राउन प्रिंस ने अपने पांच भाइयों के साथ हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया था। उस यात्रा के दौरान मुझे ऐसी भावना महसूस हुई, जैसे मैं अपने परिवार के पास आया हूं।