Home » RANCHI NEWS: ‘एक दिन-एक घंटा-एक साथ’ कार्यक्रम के जरिए रांची में दिया स्वच्छता का संदेश

RANCHI NEWS: ‘एक दिन-एक घंटा-एक साथ’ कार्यक्रम के जरिए रांची में दिया स्वच्छता का संदेश

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज रांची नगर निगम द्वारा शहर में ‘एक दिन-एक घंटा-एक साथ’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना और जनसहभागिता को बढ़ावा देना था।

अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, शहीद चौक और जगन्नाथपुर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासक सुशांत गौरव समेत नगर निगम के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने स्वच्छता गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रशासक ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता को केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने गीला-सूखा कचरा पृथक्करण को आदत में शामिल करने की अपील की और रांची को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहरों में लाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता बताई। इस दौरान स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई। वहीं पौधारोपण के बाद श्रमदान के तहत सफाई कार्य किया गया। इसके अलावा नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत जलस्रोतों की विशेष सफाई भी जारी है। मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Comment