Home » Delhi Couple Murdered : दिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपती की हत्या, नौकर पर शक

Delhi Couple Murdered : दिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपती की हत्या, नौकर पर शक

by Rakesh Pandey
Murders in Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • कोहाट एन्क्लेव में दिल दहला देने वाली वारदात, घर के अंदर शव मिले
  • सीसीटीवी में नौकर बैग लेकर जाता दिखा, पुलिस कर रही तलाश

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पीतमपुरा के कोहाट एन्क्लेव इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मोहिंदर सिंह (72) और उनकी पत्नी दिलजीत कौर (70) के रूप में हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

मंगलवार सुबह जब उनके बेटे और भतीजे ने घर का दरवाजा खोला, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। बुजुर्ग दंपती के शव घर के अलग-अलग कमरों में पड़े थे, और चारों ओर सामान बिखरा हुआ था। घर में कोई जबरन घुसपैठ के निशान नहीं मिले, जिससे पुलिस को शक है कि हत्या किसी जान-पहचान वाले ने ही की है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को दंपती के घरेलू सहायक पर संदेह हो रहा है, जो घटना के बाद से गायब है।

सीसीटीवी फुटेज में नौकर बैग लेकर जाता दिखा

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें नौकर को घर से निकलते हुए देखा गया। फुटेज में वह एक बैग लेकर जाता नजर आ रहा है। संदेह है कि उसने लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शवों की हालत देखकर लग रहा है कि हत्या दो दिन पहले की गई थी। इसका मतलब है कि नौकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुका है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

बेटे ने देखे मां-बाप के शव

मृतक दंपती का बेटा और भतीजा पास के ही इलाके में रहते हैं। जब बुजुर्गों ने दो दिनों तक कोई जवाब नहीं दिया, तो उनका बेटा उन्हें देखने के लिए घर पहुंचा। जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला, अंदर का नजारा देखकर वह स्तब्ध रह गया। बेटे ने बताया कि उनके मां-पापा हमेशा दरवाजा अंदर से बंद रखते थे। जब मैंने देखा कि दरवाजा हल्का खुला हुआ है, तो शक हुआ। अंदर गया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और दोनों बेसुध पड़े थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read Also- PM Modi Letter to Sunita Williams : PM मोदी का सुनीता विलियम्स को दिल छूने वाला पत्र : ‘भारत में बेटी का रहेगा इंतजार’

Related Articles