Home » RANCHI NEWS: श्री दिगंबर जैन पंचायत की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव 25 मई को, इतने उम्मीदवार बचे है मैदान में

RANCHI NEWS: श्री दिगंबर जैन पंचायत की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव 25 मई को, इतने उम्मीदवार बचे है मैदान में

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: श्री दिगंबर जैन पंचायत रांची की 21 सदस्यों की कार्यकारिणी का चुनाव 25 मई को होगा। चुनाव मैदान में आदिनाथ ग्रुप और समर्पण ग्रुप आमने-सामने हैं। चुनाव पदाधिकारी राकेश जैन ने शुक्रवार को बताया कि नाम वापसी के बाद मैदान में 40 उम्मीदवार बचे हैं। मतदान रविवार को रातू रोड के रतनलाल जैन स्मृति भवन में सुबह 10 बजे से होगा। मतदान की प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक चलेगी और इसके बाद मतों की गिनती शुरू होगी। बताया गया कि उसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। दोनों गुट जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं। श्री दिगंबर जैन पंचायत के 415 सदस्य हैं और सभी को मत डालने का अधिकार है।

चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में अजय कुमार जैन गंगवाल, अजीत कुमार जैन काला, अनिल कुमार जैन ठोलिया, अनिल पाटनी, अरुण कुमार अजमेरा, अरुण कुमार बाकलीवाल, अशोक कुमार जैन सोगानी, अशोक कुमार जैन सिंघाई, कमल सेठी, कमल जैन विनायका, कैलाश चंद्र बड़जात्या, चेतन पाटनी, सीए जितेंद्र छाबड़ा, जितेंद्र कुमार सेठी, धर्मेंद्र छाबड़ा, नरेंद्र कुमार जैन गंगवाल, नवनीत कुमार पटौदी, पदमचंद जैन लोढ़ा, पंकज पांडया, प्रदीप अजमेरा, प्रदीप कुमार जैन बाकलीवाल, प्रमोद कुमार झंझरी, विनीत जैन सेठी, मोनिका ठोलिया सहित अन्य शामिल हैं।

Related Articles