जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के मोहरदा इलाके में मंगलवार दोपहर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना में स्कूटी सवार अजय मुखी और उनका परिवार तो किसी तरह बाल-बाल बच गए, लेकिन स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। साथ ही स्कूटी की डिक्की में रखी नकद राशि भी जलकर नष्ट हो गई। अजय मुखी पेशे से बिजली ठेकेदार हैं।
अजय ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ काम से जा रहे थे। मोहरदा में पीएम आवास परियोजना में वायरिंग का ठेका लेने के बाद वह स्कूटी पर सवार होकर वहां जा रहे थे। अचानक स्कूटी की ऊंचाई पर चढ़ते समय अंदर से धुंआ निकलने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं।
जैसे ही उन्होंने स्कूटी के अंदर से धुंआ देखा, उन्होंने तुरंत स्कूटी को रोका और सबसे पहले अपनी पत्नी और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। फिर उन्होंने स्कूटी में लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पानी न मिलने के कारण वह बालू से आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इसके बावजूद आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
अजय मुखी ने बताया कि उन्होंने महज डेढ़ महीने पहले ही बाराद्वारी के एक शोरूम से इलेक्ट्रीक स्कूटी खरीदी थी, जो इस्ट्रोम कंपनी की थी और सालबनी में असेंबल होती थी। इस घटना में उनकी स्कूटी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ। अजय ने कहा कि स्कूटी में आग लगने से न केवल उनका वाहन नष्ट हुआ, बल्कि इसमें रखे नकद भी जलकर राख हो गए। इस घटना के बाद वह काफी परेशान हैं, क्योंकि यह स्कूटी उनकी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा थी।