Home » एलन मस्क को पछाड़ अमेजन के जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे बड़े रईस 

एलन मस्क को पछाड़ अमेजन के जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे बड़े रईस 

by Rakesh Pandey
Elon Musk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

स्पेशल डेस्क । अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति के रूप में वापसी करते हुए, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ Elon Musk को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि यह बदलाव दोनों कंपनियों के शेयरों में हालिया उतार-चढ़ाव का परिणाम है । ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक ये उलटफेर सामने आया है। जेफ बेजोस ने साल 2021 के बाद फिर से रईसों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं जबकि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ Elon Musk इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं ।

 

रैंकिंग में दिखा बदलाव

पिछले नौ महीनों से,  Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे। हालांकि, टेस्ला के शेयरों में हाल ही में गिरावट आई है, जिससे उनकी कुल संपत्ति में कमी आई है। वहीं दूसरी ओर, अमेजन के शेयरों में मामूली वृद्धि देखी गई है, जिससे जेफ बेजोस की कुल संपत्ति में वृद्धि हुई है। यही वजह है कि जेफ बेजोस दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बन चुके हैं।

 

मार्च 2024 की रही स्थिति

नए आंकड़ों के अनुसार , जेफ बेजोस की कुल संपत्ति लगभग 200 अरब डॉलर है। वहीं, Elon Musk की कुल संपत्ति 198 अरब डॉलर है। बता दे की इस साल अभी तक जेफ बेजोस ने अपनी दौलत 23.4 बिलियन डॉलर बढ़ा ली है जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ इस साल 31.3 बिलियन डॉलर घटी है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि दोनों की संपत्ति लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करती है, इसलिए यह रैंकिंग भविष्य में भी बदल सकती है।

इसी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में भारत के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर 115 बिलियन डॉलर नेट वर्थ के साथ हैं। मुकेश अंबानी इस साल अभी तक 18.2 बिलियन डॉलर की दौलत अपनी नेटवर्थ में जोड़ चुके हैं। वहीं भारत के ही एक और कारोबारी गौतम अडानी इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं और उनके पास फिलहाल 104 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है।

इस साल गौतम अडानी ने अपनी नेटवर्थ में 19.2 बिलियन डॉलर का इजाफा देखा है।अब इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि वैश्विक बाजारों की गतिशीलता कैसे दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों की रैंकिंग को प्रभावित कर सकती है। भविष्य में होने वाले शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के आधार पर यह देखना दिलचस्प होगा कि ये रैंकिंग भविष्य में कैसे बदलती हैं।

 

 

 

 

READ ALSO:

पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार, भाजपा ने दिया था टिकट

Related Articles