नई दिल्ली : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सोमवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इस धमकी के बाद फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया और IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है। फिलहाल, फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ी है और यात्रियों एवं क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इसकी जांच की जा रही है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
इससे पहले, 22 अगस्त को भी एयर इंडिया के एक अन्य विमान में बम की धमकी मिली थी। यह फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी, और उस समय भी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी।
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने बताया कि 14 अक्टूबर को फ्लाइट AI119 को एक विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला, जिसके बाद इसे दिल्ली की ओर मोड़ा गया। सभी यात्री अब दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल पर सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने कहा कि हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सुरक्षा उपाय
फ्लाइट में 135 यात्री सवार थे, और विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड किया गया। इसके बाद, इसे आइसोलेशन बे में रखा गया, जहाँ यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया।
अन्य मामले
इसी तरह की एक घटना जून 2024 में भी हुई थी, जब चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी। उस समय भी विमान को मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी, और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया था।