Home » टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, 20 ढांचे ढहाए गए 

टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, 20 ढांचे ढहाए गए 

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को गति देने के लिए रेलवे भूमि विभाग ने एक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के पहले चरण में किटाडीह पंचायत स्थित गाड़ीवान पट्टी के पास इमामबाड़ा के नजदीक कुल 20 अतिक्रमण ढांचों को ढहाया गया। इनमें कच्चे और पक्के दोनों प्रकार के मकान शामिल थे।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया था, जिसके बाद अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से स्थल खाली कर दिया था। बुधवार सुबह लगभग 10:45 बजे इस कार्रवाई को रेलवे भूमि अधिकारी की निगरानी में अंजाम दिया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।

इस अभियान में इमामबाड़ा के पास स्थित 18 मकानों और जगन्नाथ मंदिर के पास स्थित दो झोपड़ियों को जेसीबी मशीनों की सहायता से तोड़ा गया। यहां तक कि मंदिर के बगल में बने पूजा सामाग्री घर, जिसमें शौचालय की सुविधा भी थी और जिसका निर्माण मंदिर के बाद किया गया था, को भी गिरा दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह ढांचा मंदिर के मूल स्वरूप का हिस्सा नहीं था।

रेलवे एआईएन राजेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि खाली कराई गई भूमि पर रेलवे अधिकारियों के लिए दो मंजिला और चार मंजिला क्वार्टरों का निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण कार्य टाटानगर स्टेशन के आधुनिकीकरण परियोजना का हिस्सा है।

इस पूरी कार्रवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मौके पर झारखंड पुलिस के 10 जवान, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजवीर कुमार, महिला आरपीएफ कर्मी, आरपीएफ एसई बाबलू सिंह, रेलवे आईओडब्ल्यू रंजीत कुमार और परसुडीह थाना के अधिकारी उपस्थित थे।

रेलवे विभाग ने जानकारी दी है कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान का पहला चरण था और आने वाले दिनों में स्टेशन के आसपास अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles